गाजियाबाद में तलवार बांटने पर घिरे पिंकी चौधरी के समर्थन में यति नरसिंहानंद ने दिया विवादित बयान!

UP News: गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल द्वारा खुलेआम तलवारें बांटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. एक ओर जहां पुलिस ने पिंकी चौधरी समेत कई लोगों पर FIR दर्ज की है, वहीं अब डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद उनके समर्थन में उतर आए हैं. यति ने तलवारों को नाकाफी बताते हुए हिंदुओं को एक अलग ही सलाह दे डाली है.

UP News
UP News
social share
google news

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पुलिसिया सिस्टम और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी द्वारा खुलेआम तलवारें बांटने के वीडियो वायरल होने के बाद अब इस मामले में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी की एंट्री हो गई है. इस मामले में यति नरसिंहानंद ने पिंकी चौधरी का समर्थन करते हुए एक ऐसा वीडियो संदेश जारी किया है जिससे बवाल मचा हुआ है. यति इस वीडियो में पिंकी चाैधरी से एक कदम और आगे बढ़ते हुए वीडियाे में विवादित बयान दिया है.

यति नरसिंहानंद के विवादित बोल

यति नरसिंहानंद ने अपने वीडियो में कहा कि पिंकी चौधरी ने तलवारें बांटकर कुछ गलत नहीं किया है. उन्होंने आगे बढ़कर यहां तक कह दिया कि तलवारें तो रक्षा के लिए काफी नहीं हैं. हिंदुओं को अब आधुनिक हथियारों की जरूरत है. उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि "तलवारों से अब कुछ नहीं होने वाला. हिंदुओं को अब 'आत्मघाती दस्ते' बनाने चाहिए और संगठनों की कार्यप्रणाली ISIS जैसी होनी चाहिए."

फरार पिंकी चौधरी ने पुलिस को दी चुनौती

सोमवार को शालीमार गार्डन स्थित ऑफिस में हुए इस कार्यक्रम के बाद पुलिस ने पिंकी चौधरी और उनके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. पुलिस अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन मुख्य आरोपी पिंकी चौधरी फिलहाल फरार है. फरारी के दौरान भी पिंकी चौधरी ने वीडियो जारी कर पुलिस को चुनौती दी है. उसने कहा कि वह अपने हिंदू परिवारों को ताकतवर बनाना चाहता है और तलवार बांटना कोई अपराध नहीं है. उसने चेतावनी दी कि अगर उसके समर्थकों पर कार्रवाई हुई तो वह इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.

यह भी पढ़ें...

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, हिंदू रक्षा दल के कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां बड़ी संख्या में युवाओं और लोगों को तलवारें बांटी गईं. इस दौरान दावा किया गया कि हर हिंदू परिवार के पास आत्मरक्षा के साधन होने चाहिए. वीडियो वायरल होने के बाद अखिलेश यादव और नेहा सिंह राठौर जैसे लोगों ने भी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे. फिलहाल पुलिस पिंकी चौधरी की तलाश में दबिश दे रही है.

यहां देखें खबर का वीडियो

    follow on google news