Greater Noida: दूध डिलीवरी वाले ने बच्चे के गले पर रखा चाकू...महिला के कपड़े उतरवाए, वीडियो बनाकर वायरल कर दिया

अरुण त्यागी

ग्रेटर नोएडा में 22 साल के डिलीवरी बॉय गौरव को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी पर महिला को चाकू की नोक पर धमकाकर कपड़े उतारने और उसका अश्लील वीडियो बनाकर पति को भेजने का आरोप है.

ADVERTISEMENT

Greater Noida crime news, delivery boy arrested, obscene video case, woman blackmail case, Noida police action, ग्रेटर नोएडा अपराध
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI
social share
google news

यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. अपने बच्चों के साथ सोसायटी के फ्लैट में रह रही महिला का अश्लील वीडियो दूध डिलीवरी बॉय ने बना लिया. आरोपी ने पहले महिला को ब्लैकमेल किया. फिर उसने वीडियो भी वायरल कर दिया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 22 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

क्या है पूरा मामला?

2 सितंबर को सूरजपुर थाने में एक महिला ने दूध पहुंचाने वाले गुलिस्तानपुर गांव के गौरव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि आरोपी गौरव दूध बेचता है. महिला ग्रेटर नोएडा के एक सोसायटी में फ्लैट में रहती है. उसने आरोपी से दूध लेना शुरू किया. कभी कभार वो उससे घर का सामान भी मंगवा लिया करती थी. एक दिन आरोपी दूध लेकर आया तो महिला के बच्चे सो रहे थे. वो चुपके से घर में घुस गया और बच्चे के गले पर चाकू लगाकर महिला को कपड़े उतारने पर मजबूर कर दिया. 

आरोपी ने बनाया वीडियो और वायरल कर दिया

महिला ने बताया कि उसका पति अहमदाबाद में रहता है और एक फैक्ट्री में काम करता है. आरोपी के पास उसका फोन नंबर है. उसने महिला के कपड़े उतारते हुए का वीडियो बनाकर उसके पति को भेजने की धमकी दी. आरोपी महिला को ब्लैकमेल करने लगा. इधर उसने वीडियो महिला के पति को भेज दिया. यही नहीं उसने वीडियो/फोटो वायरल भी कर दिया. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस के मुताबिक गौरव को बुधवार को सूरजपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. उस पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 76 (महिला के कपड़े उतरवाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और धारा 351 (आपराधिक धमकी) के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील सामग्री के प्रकाशन या प्रसारण से संबंधित है.

यह भी पढ़ें:  

समोसा नहीं खिलाने पर हुआ बवाल, संगीता ने भरी पंचायत में पति शिवम की पीट दिया
 

    follow on google news