UP: दो शादी, तीसरा Love...प्रेमी से प्रेग्नेंट हुई 28 साल की अंगूरी के साथ गुरुग्राम में क्या हुआ?
गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा में लिव-इन पार्टनर ने प्रेमिका अंगूरी की हत्या कर दी. दो पतियों को छोड़ प्रेमी संग रह रही थी अंगूरी, पर बना वही उसका काल.

महज 28 साल की उम्र में तीसरे मर्द के पास रहने लगी थी अंगूरी. दो पतियों को छोड़ प्रेमी के साथ रहना स्वीकारा. नए सपने बुने. फैमिली कंप्लीट करने की तैयारी भी हो गई. प्रेमी अनुज से अंगूरी प्रेग्नेंट हो गई. उसे क्या पता था कि आने वाला कम बेहद खौफनाक है. जिसकी बाहों में आने से पहले वो अपने दो पतियों को ठोकर मार चुकी है वही उसका काल बनेगा.
ये कहानी है हरियाणा के गु्रुग्राम के डूंडाहेड़ा गांव की. यहां उत्तर प्रदेश के कन्नौज की रहने वाली अंगूरी (28) अपने प्रेमी अनुज के साथ लिव-इन में रहने लगी. उसने शादी नहीं की थी पर पत्नी की तरह अनुज के साथ रहती थी. अनुज आटोरिक्शा चलाता था.
ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
अंगूरी की पहली शादी 2023 में मुहम्मद सदरुद्दीन से हुई थी. ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली. जल्द ही अंगूरी ने सदरुद्दीन का साथ छोड़ दिया. उसकी मुलाकात विशाल से हुई. विशाल से प्यार होने के बाद वो उसके साथ रहने लगी. जल्द ही उसने कोर्ट मैरिज भी कर ली. इधर विशाल के कमरे में अनुज का आना-जाना था.
यह भी पढ़ें...
इसी दौरान अंगूरी अनुज से प्रेग्नेंट हो गई. इसके बाद उसने दूसरे पति विशाल को छोड़ दिया और अनुज संग हो ली. इधर अनुज के घर का खर्च बढ़ने लगे. वो ऑटोरिक्शा चलाता था. उससे अंगूरी पैसों की डिमांड करने लगी. दोनों में पैसों को लेकर विवाद शुरू हुआ.
गुस्से में गला घोंटा
पुलिस ने जब पूछताछ की तो अनुज ने बताया कि 31 अक्टूबर को पैसों को लेकर उनका झगड़ा हुआ था. उसने गुस्से में अंगूरी का गला दबा लिया. अचानक उसने देखा कि उसकी मौत हो गई. वो घबराया. उसने उसी कमरें में उसे बंद कर फरार हो गया. जब अंगूरी की लाश सड़ने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी. पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अनुज की खोजबीन शुरू की. पुलिस के मुताबिक मामले में अभी जांच जारी है.
यह भी पढ़ें:










