मिर्जापुर: कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा, चुनार में ट्रेन की चपेट में आने से 6 श्रद्धालुओं की मौत
Mirzapur Train Accident: मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर कार्तिक पूर्णिमा के दिन बड़ा हादसा हो गया.गंगा स्नान के लिए जा रहे चार श्रद्धालु रेलवे ट्रैक पार करते समय कालका मेल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Mirzapur Train Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कार्तिक पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर एक दुखद और दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. चुनार रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. ये सभी यात्री गंगा स्नान के लिए जा रहे थे.
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु चोपन-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन से प्लेटफॉर्म नंबर चार पर उतरे. गंगा स्नान के लिए उत्साहित यात्री जल्दबाजी में सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज करते हुए रेलवे ट्रैक पार करने लगे. उसी समय, विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही कालका मेल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में ये सभी आ गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद चुनार रेलवे स्टेशन पर अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. चीख-पुकार और लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. शवों को ट्रैक से हटाया गया और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू की गई.
यह भी पढ़ें...
इस घटना के बाद, प्रशासन ने सभी यात्रियों से विशेष अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे रेलवे ट्रैक पार करने के बजाय हमेशा प्लेटफॉर्म और ओवरब्रिज का ही इस्तेमाल करें, ताकि ऐसे दर्दनाक हादसों से बचा जा सके.










