ब्राजील की ये मॉडल हरियाणा चुनाव में कभी सीमा, कभी स्वीटी तो कभी बनी सरस्वती...राहुल गांधी का प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौंकाने वाला दावा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर “H Files” के जरिए बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई. राहुल ने दावा किया कि एक युवती ने नाम बदल-बदलकर 22 बार वोट डाला और फर्जी तस्वीर का इस्तेमाल हुआ.

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वोट चोरी का मुद्दा उठाया. ‘H फाइल्स’ नाम से की गई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने चुनाव में धांधली के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव में धांधली की कई शिकायतें मिली हैं. राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि ऐसे ही अनुभव पार्टी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी हुए. इस दौरान उन्होंने एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए सवाल किया “कौन है ये महिला?” अब जानिए, कौन है वो महिला जिसके बारे में राहुल गांधी ने जिक्र किया.
राहुल गांधी ने कहा, "हरियाणा में हमें हमारे उम्मीदवारों से शिकायत मिली थी. सारे पूर्वानुमान पलट गए, हमने जांच की है कि क्या हुआ. पांच बड़े एग्जिट पोल ने बताया था कि कांग्रेस हरियाणा जीत रही है. पहली बार हरियाणा के चुनाव में पहली बार ऐसा हुआ, जब पोस्टल बैलट असली नतीजे से अलग थे."
राहुल गांधी ने फर्जी वोट पड़ने का दावा करते हुए कहा, "हरियाणा में एक युवती ने नाम बदल-बदल कर 22 वोट डाले. उसने कभी सीमा, कभी स्वीटी और कभी सरस्वती बनकर वोट किया." राहुल गांधी ने ऐसा करने वाली लड़की की फोटी भी जारी की. उनका दावा है कि इसका इस्तेमाल करके चुनाव में 'फर्जी वोट' डाला गया. उन्होंने कहा कि ये फोटो भी फर्जी है, क्योंकि ये महिला ब्राजील की एक मॉडल हैं.

कौन है ब्राजील की मॉडल?
राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा के राई विधानसभा से एक महिला ने 22 वोट डाले. उन्होंने कहा कि हर बार इसमें महिला का नाम अलग-अलग था, जो 10 बूथों में दर्ज था. हौरान कारने वाली बात ये है कि ये महिला ब्राजील की मॉडल है. इसका नाम मैथ्यूज फरेरो बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
राहुल गांधी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में सिर्फ 22,789 वोट से हारी थी. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा के चुनाव में पोस्टल बैलट के असली नतीजे से अलग थे और ऐसा पहली बार हुआ. राहुल ने कहा कि इससे पहले पांच बड़े एग्जिट पोल ने बताया जा रहा था कि कांग्रेस हरियाणा जीत रही है.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi PC: हरियाणा में हर 8 वोटर में से 1 फेक, राहुल गांधी का बड़ा दावा, बोले- 25 लाख वोट चोरी हुए










