Rahul Gandhi PC: हरियाणा में हर 8 वोटर में से 1 फेक, राहुल गांधी का बड़ा दावा, बोले- 25 लाख वोट चोरी हुए

Rahul gandhi Press Conference: बिहार में कल यानी 6 नवंबर को 121 सीटों पर पहले चरण का चुनाव होने जा रहा है. इस चुनाव से एक दिन पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा करने का दावा किया है

NewsTak
social share
google news

Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को एक बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा चुनाव को लेकर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पूरे देश में 'चोरी का माहौल' बना हुआ है और हरियाणा इसका ताजा उदाहरण है. राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने आज की शुरुआत गुरु नानक देव जी को याद करते हुए की, जिन्होंने हमेशा सत्य का रास्ता दिखाया और उसी सत्य की खोज में वे यह मुद्दा देश के सामने रख रहे हैं.

पोस्टल वोट और एक्चुअल वोट में बड़ा अंतर

राहुल गांधी का दावा है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में पहली बार पोस्टल वोट और एक्चुअल वोट के आंकड़ों में चौंकाने वाला अंतर सामने आया है. उन्होंने कहा, 'एक्जिट पोल्स में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा था. सभी सर्वे यही बता रहे थे, लेकिन नतीजे आने के बाद कुछ ऐसा हुआ जो पहले कभी नहीं हुआ. पोस्टल बैलेट्स और मशीन के वोटों में बड़ा फर्क दिखा.'

25 लाख फेक वोटों का आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने डेटा की डिटेल स्टडी की है और जो सामने आया वह हैरान करने वाला है. उन्होंने दावा किया, 'हमने जो देखा उसे बार-बार क्रॉस चेक करवाया. हमारे डेटा के अनुसार हरियाणा में हर 8 वोटरों में से 1 वोट फेक है. यानी करीब 25 लाख वोट चोरी हुए हैं.'

यह भी पढ़ें...

उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह सिर्फ हरियाणा तक सीमित नहीं है, बल्कि 'देशभर में लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने वाली एक बड़ी व्यवस्था' के संकेत हैं.

चुनाव आयोग पर सवाल

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीधे तौर पर चुनाव आयोग पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “मैं यह साफ तौर पर कहना चाहता हूं मैं चुनाव आयोग से जवाब मांग रहा हूं. युवाओं के वोट चुराए जा रहे हैं, उनकी आवाज दबाई जा रही है. यह सिर्फ एक राज्य का मामला नहीं, लोकतंत्र की नींव का सवाल है.”

इससे पहले 1 सितंबर को उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा था कि वो जल्दी ही वोट चोरी को लेकर 'हाइड्रोजन बम' गिराने वाले हैं, क्योंकि कर्नाटक के महादेवपुरा सीट के बारे में जो दिखाया गया वह सिर्फ एक 'परमाणु बम' था.

बता दें कि वोट चोरी के आरोपों पर राहुल गांधी अब तक 2 बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं. उन्होंने 7 अगस्त को कर्नाटक और 18 सितंबर को महाराष्ट्र में वोट गड़बड़ी का आरोप लगाया था. इसके साथ ही कहा था कि इलेक्शन कमीशन वोट चोरों को बचा रही है.

    follow on google news