गीली तौलिया और इंडिया पर कमेंट...नोएडा के एक फ्लैट में कोरिया के डक लू की हत्या की इनसाइड स्टोरी सामने आई
Noida murder case: नोएडा के सेक्टर 150 स्थित हाईराइज सोसायटी में कोरियाई युवक डक ही लू की हत्या की चौंकाने वाली इनसाइड स्टोरी सामने आई है. गीली तौलिया से शुरू हुआ विवाद भारत पर अपमानजनक टिप्पणी तक पहुंचा और फिर आधी रात चाकूबाजी में बदल गया. लिव-इन पार्टनर लुंझिएना पमाई ने पुलिस पूछताछ में हत्या की पूरी कहानी बयां की है. जानिए कैसे एक मामूली झगड़ा बना मर्डर केस और क्या हुआ उस रात फ्लैट के अंदर.

नोएडा के एक हाई राइज सोसायटी में कोरियाई युवक डक ही लू की हत्या के मामले में पूरी कहानी सामने आई है. नोएडा सेक्टर 150 की एटीएस पायस हाइडवेज के एक फ्लैट में आधी रात चाकूबाजी हो गई. कोरियाई युवक को चाकू मारने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी लिव-इन पार्टनर लुंझिएना पमाई निकली. नॉलेज पार्क पुलिस के मुताबिक मणिपुर की लुंझिएना ने पूछताछ में उस रात की पूरी कहानी बयां कर दी है. गीली तौलिया और भारत के खिलाफ कमेंट ने इस हत्याकांड की पटकथा लिखी है.
एटीएस पायस के फ्लैट में उस रात क्या हुआ था?
अमर उजाला में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक 3 जनवरी की शाम को डक ही लू और लुंझिएना पमाई ने डीएलएफ मॉल में शॉपिंग की. शॉपिंग के बाद दोनों ने कोरियन रेस्टोरेंट में खाना खाया. इसके बाद दोनों नोएडा सेक्टर 150 में स्थित एटीएस पायस हाइडवेज सोसायटी पहुंचे. यहां दोनों ने शराब पी. इधर लुंझिएना बाथरूम में नहाने चली गई. नहाकर आई तो तौलिया देख डक भड़क गया. दरअसल लुंझिएना ने शराब के नशे में डक का तौलिया इस्तेमाल कर लिया था. तौलिया गीला हो जाने से वो बुरी तरह भड़क गया और लुंझिएना को बुरा-भला कहने लगा.
जब बात देश तक पहुंची तो फ्लैट छोड़कर जाने लगी लुंझिएना
पुलिस की पूछताछ में लुंझिएना ने बताया कि गीली तौलिया तक तो ठीक था...डक उसे गरीब और गंदा कहने लगा. डक और भड़का और शराब के नशे में आपा खोते हुए उसने यहां तक कह दिया कि तुम ही नहीं तुम्हारा देश भी गंदा और गरीब है. ये बात लुंझिएना को खल गई. वो फ्लैट छोड़कर अपना बैग लेकर जाने लगी. इतने में डक ने सब्जी काटने का चाकू उठा लिया और लुंझिएना को रोकने लगा.
यह भी पढ़ें...
हाथापाई में चाकू डक के सीने में लग गया
लुंझिएना ने बताया कि डक के रोकने पर हाथापाई हुई. इसी दौरान डक के हाथों का चाकू लुंझिएना ने छीन लिया और उल्टा डक पर वार कर दिया. चाकू बाईं तरफ लगा और सीधे हर्ट तक पहुंच गया. उसने हर्ट पंक्चर कर दिया. इधर चाकू लगने के बाद लुंझिएना पछताने लगी और अपने हाथों से बहते हुए ब्लड को रोकर डक को बचाने की कोशिश करने लगी. 4 जनवरी को तड़के एंबुलेंस बुलाकर डक को जिम्स हॉस्पीटल लेकर गई. वहां से वो गायब हो गया. इधर पुलिस को कोरियाई युवक की मौत की सूचना मिली और संदिग्ध युवती का नाम सामने आया तो पुलिस ने लुंझिएना को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया.
परिजनों ने दूतावास को दी पोस्टमार्टम की अनुमति
इधर डक के परिजनों ने कोरियाई एम्बेसी को उसके पोस्टमार्टम के लिए लिखित अनुमति दी. इसके बाद दूतावास के अफसरों ने उसका पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम में चाकू लगने से मौत होना पाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव दूतावास को सौंप दिया गया.
कैसे हुई थी डक और लुंझिएना की मुलाकात?
दक्षिण कोरिया के चेओंगजू शहर निवासी डक ही लू नोएडा के सेक्टर 142 स्थित एक निजी कंपनी में काम करते थे. वे एटीएस पायस हाइडवेज के एक फ्लैट में किराए पर रहते थे. 2 साल पहले उनकी मुलाकात गुरुग्राम की एक पार्टी में मणिपुर के बिष्णुपुर जिले जिले की निवासी लुंझिएना पमाई से हुई थी. दोनों में निकटता बढ़ गई और डक के साथ लुंझिएना लिव-इन में रहने लगी. पुलिस के मुताबिक मृतक शराब के नशे में अक्सर युवती के साथ मारपीट करता था, जिसको लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था.
यह खबर भी पढ़ें: झांसी: अनीता की मौत को पुलिस ने बताया था एक्सिडेंट, अब मामले में लिव-इन रिलेशन वाला एंगल आया सामने










