UP Weather Update: विदाई से पहले जमकर बरस रहा मानसून, आज यूपी के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट, देखें अपने जिले का हाल
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून अब विदाई की दहलीज पर है, लेकिन इसके जाने से पहले एक बार फिर मौसम विभाग ने आज 30 जिलों में भारी बारिश और ओलों की चेतावनी जारी की है. जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा आज का मौसम.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश से अब मानसून विदाई की ओर है. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में पूरे प्रदेश से मानसून के लौटने की संभावना जताई है. इस बीच IMD ने प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के लगभग 30 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है.
इन 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यानी 8 अक्टूबर को प्रदेश के तीन जिलों में ओले गिरने और 26 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. ओले गिरने वाले जिले में बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिले शामिल हैं. वहीं बारिश वाले जिलों में प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, और रामपुर शामिल है.
IMD के अनुसार यूपी में अब मौमस वापसी की कगार पर है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मानसून की वापसी की रेखा झांसी और शाहजहांपुर से होते हुए पूर्व दिशा की ओर बढ़ रही है. इस बीत कुछ दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. इससे तापमान में ठंडक महसूस की गई. बाते दें कि मंगलवार को पश्चिमी यूपी और एनसीआर के कुछ जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.
यह भी पढ़ें...
नोएडा में भी थम गई ट्रैफिक की रफ्तार
एनसीआर के तहत आने वाले नोएडा में भी मंगलवार शाम को तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. अचानक हुई इस बारिश के कारण सड़कों पर ट्रैफिक की गति काफी धीमी हो गई और सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई. इस बरसात से शहर के तापमान में भी अचानक गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: डॉक्टर ने इलाज के बहाने बुलाया अंदर...फिर जो किया देखकर दंग रह जाएंगे! बलिया की शर्मनाक घटना, देखें वीडियो