UP BJP President चुनाव की तारीखें हुई फाइनल, इस दिन होगा नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान
UP BJP President Election: उत्तर प्रदेश बीजेपी में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल रही चर्चाओं पर आखिरकार पर्दा उठ गया है. पार्टी ने तीन दिन का पूरा चुनाव कार्यक्रम जारी किया है. इसके तहत 12 दिसंबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है और 14 दिसंबर को नया प्रदेश अध्यक्ष के नाम का औपचारिक रूप से ऐलान कर दिया जाएगा.

UP BJP President: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पार्टी ने लंबे समय के इंतजार को खत्म करते हुए नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय से जारी लेटर के अनुसार यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव तीन दिनों तक चलेगा. इसके बाद नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का औपचारिक ऐलान किया जाएगा.
कब होगा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव
चुनाव के कार्यक्रम के इस लेटर को बीजेपी के प्रदेश चुनाव अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने जारी किया. इस पत्र के अनुसार 12 दिसंबर यानी आज शुक्रवार को प्रदेश परिषद सदस्य की सूची प्रकाशित की जाएगी एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव कार्यक्रम का प्रकटीकरण होगा. वहीं, इसके बाद 13 दिसंबर यानी शनिवार को बीजेपी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव नामांकन और राष्ट्रीय परिषद सदस्य का नामांकन होगा.
इस दिन होगा नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
इसके बाद इसी दिन यानी 13 दिसंबर को ही नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी और वापसी भी होगी. फिर अगले दिन 14 दिसंबर रविवार को प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों का ऐलान कर दिया जाएगा. लेटर में लिखा गया है कि अगर जरुरत पड़ी मो इस दौरान वोटिंग की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें...
इस नाम की सबसे अधिक चर्चा
आपको बता दें कि प्रदेश में कई नामों की चार्चा है. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा राज्यसभा सांसद बनवारी लाल वर्मा उर्फ बीएल वर्मा का नाम की है.बीएल वर्मा कीगिनती बीजेपी के अनुभवी नेताओं में होती है. यहां जनिए कौन हैं बीएल वर्मा
यहां देखें ऑफिशियल लेटर











