देहरादून में दर्दनाक वारदात, ऑटो से टकराया बच्चा बाल-बाल बचा फिर भी बेरहमी से चालक को पीटा, मौत
देहरादून के बसंत विहार इलाके में बच्चे से मामूली टक्कर के बाद ऑटो चालक की पिटाई से मौत हो गई. प्रेमनगर निवासी मान बहादुर को गुस्साए परिजनों ने बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा. घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

राजधानी देहरादून से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बसंत विहार थाना क्षेत्र में बच्चे से मामूली टक्कर के बाद एक ऑटो चालक की पिटाई से मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, प्रेमनगर निवासी मान बहादुर रोज की तरह 21 अक्टूबर को अपने ऑटो से जा रहे थे. इसी दौरान अचानक एक बच्चा सड़क पर आ गया. मान बहादुर ने तुरंत ऑटो रोक दिया, लेकिन गुस्साए परिजनों ने ऑटो चालक को पकड़कर बीच सड़क पर ही बेरहमी से पीटा. गंभीर रूप से घायल हालत में मान बहादुर को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मान बहादुर की भांजी विधि गुरुंग ने बताया कि मारपीट के बाद आरोपित लोग उन्हें घर तक लेकर आए और पैसे भी लिए, लेकिन थोड़ी देर में मारपीट से मानबहादुर की तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें...
सबसे छोटा बच्चा बार-बार पूछ रहा-पापा कहां हैं?
परिवार ने बताया मान बहादुर के चार छोटे बच्चे हैं, जिनमें सबसे छोटा बेटा सिर्फ पांच साल का है, जो बार-बार पूछ रहा है पापा कहां हैं? वे कब आएंगे. परिवार का कहना है कि जिस बच्चे से ऑटो टकराया था, वह सुरक्षित था, फिर भी परिजनों ने बेरहमी से मारपीट की.
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी ने बताया कि मामले में गजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चाचा मनी प्रिंस अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें:











