Dularchand Yadav News: गोली लगने से नहीं हुई दुलारचंद यादव की मौत, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताई ये बड़ी बात

Dularchand Yadav News: मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव के पोस्टमार्टम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि दुलारचंद यादव को पैर में गोली लगी थी, लेकिन वह जानलेवा नहीं थी. मेडिकल बोर्ड के सदस्य डॉ. अजय कुमार सिंह के मुताबिक गोली एंकल जॉइंट के पास लगी थी और आर-पार हो गई थी.

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बता दिया पूरी बात
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बता दिया पूरी बात
social share
google news

बिहार चुनाव से पहले बाहुबलियों के क्षेत्र मोकामा में जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव का पोस्टमार्टम हो गया है. पोस्टमार्टम को लेकर अब डॉक्टरों का आधिकारिक बयान सामने आया है. डॉक्टरों के बोर्ड ने पुष्टि की है कि मृतक के पैर में एक गोली लगी थी, लेकिन यह जानलेवा नहीं थी. डॉक्टर ने बताया की पोस्टमार्टम कराने से पहले डेड बॉडी का X-RAY भी कराया गया था और दुलारचंद के शरीर पर ज्यादातर जख्म छीलने जैसा पाया गया है.

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने दी बड़ी जानकारी

पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल बोर्ड के एक सदस्य, डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि उपाधीक्षक महोदय की निगरानी में तीन चिकित्सा पदाधिकारियों डॉ. रोहन कुमार, डॉ. दिलीप कुमार और डॉ. अजय कुमार सिंह के बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया है. डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि दुलारचंद यादव को एक गोली लगी है, लेकिन वह एंकल जॉइंट (टखने के जोड़) के पास है. उन्होंने यह भी बताया है कि गोली पैर में लगी और आर-पार हो गई है और यह जानलेवा नहीं थी

दुलारचंद के शरीर पर मिले जख्म

डॉक्टर अजय ने यह भी बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं, जो छिलाए हुए जख्म हैं. चोटों के आधार पर एक्स-रे भी करवाया गया था. फिलहाल उन लोगों ने X-RAY फिल्म देखी है और लिखित रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और लिखित रिपोर्ट तैयार कर संबंधित थाने को सौंप दी गई है.

यह भी पढ़ें...

यहां देखें डॉक्टर का बयान

ढाई घंटे चला पोस्टमार्टम

मिली जानकारी के मुताबिक में दुलारचंद यादव के पोस्टमार्टम बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में ढाई घंटे में किया गया है. इस दौरान उनके समर्थक भारी संख्या में अस्पताल के बाहर मौजूद रहे. आपको बता दें कि दुलारचंद के मौत के बाद से ही उनके समर्थकों में भारी आक्रोश है. सुबह से ही इलाके में तनावपूर्ण माहौल है जिसकी वजह से पुलिस बल भी वहां मौजूद है. सुबह से ही उनके समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं.

यह खबर भी पढ़ें: ढाई घंट चला दुलारचंद यादव का पोस्टमार्टम, पोते ने किया बड़ा दावा, देखें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट 

    follow on google news