उत्तराखंड: चौखुटिया में अस्पताल की बदहाली से तंग ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, अल्मोड़ा से देहरादून तक 300 किमी की पदयात्रा शुरू

Almora news: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली से परेशान लोगों ने अब बड़ा कदम उठाया है. सरकारी अस्पताल की खस्ता हालत और डॉक्टरों की कमी से नाराज ग्रामीण अब करीब 300 किलोमीटर दूर देहरादून में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव करने के लिए पदयात्रा पर निकल पड़े हैं.

Chaukhutia hospital protest
बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध में शुरू की देहरादून तक की यात्रा
social share
google news

Almora news: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली के खिलाफ स्थानीय लोग लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकारी अस्पताल की जर्जर स्थिति और खराब स्वास्थ्य सेवाओं से परेशान ग्रामीण कई दिनों से सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इस बीच अब शुक्रवार को स्थानीय निवासियों ने बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध में चौखुटिया से देहरादून तक करीब 300 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा शुरू कर दी है. इसका उद्देश्य मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तक अपनी आवाज पहुंचाकर अपनी मांगों को सरकार के सामने रखना है.

क्या है मामला?

दरअसल, अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में सरकारी अस्पताल की खराब स्थिति के कारण लोग पिछले काफी समय से विरोध कर रहे थे. इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय महिला और पुरुष शामिल होकर इलाके में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

इस बीच अब स्थानीय निवासियों ने शुक्रवार की सुबह चौखुटिया से देहरादून तक की करीब 300 किलोमीटर की पैदल यात्रा का शुरू कर दी है. इस यात्रा में कई लोग शामिल हैं. यात्रा का मकसद देहरादून स्थित मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के आवास का घेराव कर अपनी मांगे मनवाना है.

यह भी पढ़ें...

 

सिर्फ कागज पर पूरी हुई मांगें

गौरतलब है कि चौखुटिया में स्थानीय लोग लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे. इनमें मुख्य रूप से डॉक्टरों की तैनाती और आवश्यक जांच मशीनों की मांग शामिल थी. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों को कागजों पर तो पूरा कर दिया था. लेकिन वास्तविकता में न ही कोई मशीन आई और न ही किसी डॉक्टर की तैनाती की गई. ऐसे में सरकारी अस्पताल की बदहाली से तंग आकर लोगों ने 25 दिनों तक अनशन पर हैं.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार में दो पक्षों के बीच विवाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस...तभी भीड़ ने कर दिया हमला, भागकर बचाई जान, वीडियो वायरल

    follow on google news