मसूरी में 300 फीट की ऊंचाई से खिलौने की तरह गिरी कार के उड़े परखच्चे, बाल-बाल बचे राजवीर सिंह, सामने आया CCTV

मसूरी में अनियंत्रित कार 300 फीट नीचे सड़क पर गिर गई. हादसे का सीसीटीवी सामने आया है. इसमें कार सवार बाल-बाल बच गया है. कहा जा रहा है कि टर्न पर कार फिसलने से हादसा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Mussoorie accident, Mussoorie car crash, Mussoorie CCTV video, Uttarakhand road accident, Car falls into gorge
तस्वीर: हादसे का CCTV सामने आया है.
social share
google news

कहते हैं...जाको राखे साइयां मार सके न कोई. यही कहावत चरितार्थ हो गई मसूरी में. बेहद खतरनाक हादसे में राजवीर सिंह सिंह बाल-बाल बच गए. अब इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें खिलौने की तरह कार 300 मीटर की ऊंचाई से फिसलकर नीचे गिरते हुए दिखाई दे रही है. इसमें कई एंगल सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि पलक झपकने कार अनियंत्रित हो गई और ये हादसा हो गया. वहीं कार के फिसलकर नीचे गिरने की बात भी कही जा रही है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. 

क्या है पूरा मामला?  

ये घटना मसूरी के पिक्चर पैलेस बस स्टैंड के पास की है. यहां सुबह करीब साढ़े 8 बजे थत्यूड़ थाना इलाके के बिच्छू गांव का रहने वाला 20 वर्षीय राजवीर सिंह कार लेकर आ रहा था. अचानक ऊपरी सड़क से 300 फीट नीचे वाली सड़क पर कार धमाके के साथ गिरी. आवाज सुनते ही आसपास भीड़ लग गई. लोग इकट्‌ठा हो गए. पुलिस और 10 एंबुलेंस को सूचना दी गई. कार सवार राजवीर को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है. उसकी जीभ और में चोट आई है. बॉडी पर कई जगह खरोंच हैं और पैर भी चोटिल हुए हैं. 

कैसे हुआ हादसा 

पुलिस ने etv भारत को बताया कि युवक फिसलने की बात कह रहा था. उसके मुताबिक कार नीच तरफ आ रही थी. ढलान पर मोड़ था और वहां फिसल गई. राजवीर उसे नियंत्रित नहीं कर पाया और कार नीचे जा गिरी. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि रजवीर को हल्की झपकी आ गई जिससे कार अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी. 

यह भी पढ़ें...

खतरनाक रास्ते और मोड़...मजबूत रेलिंग बनाने की मांग 

इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ों को काटकर ये रास्ते बनाए गए हैं. खतरनाक मोड़ हैं. ऐसे हादसे न हों इसके लिए मजबूत रेलिंग बनाई जाए ताकि फिसलने की अवस्था में कार रेलिंग से टकराकर रुक जाए. 

यहां देखें हादसे का CCTV और हादसे के बाद का वीडियो

यह भी देखें: 

फिर टूटा पोल… 2 दिन में 2 मौतें! बहादुरगढ़ के बाद रोहतक में नेशनल खिलाड़ी की मौत, CCTV में कैद हुई घटना
 

    follow on google news