Delhi: घर में लेटी हुई थी महिला, अचानक गेट तोड़ते हुए घुसी SUV कार, जो हुआ वो CCTV में हो गया कैप्चर, देखें

Delhi SUV Crash: दिल्ली के रोहिणी इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां तेज रफ्तार बेकाबू SUV कार घर का गेट तोड़ते हुए सीधे अंदर घुस गई. हादसे के वक्त अंदर लेटी हुई बुजुर्ग महिला बाल-बाल बच गई. पूरी घटना CCTV में कैद हुई है.

Delhi SUV Crash
रोहिणी मे बेकाबू हुई SUV घर में जा घुसी
social share
google news

राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बार फिर तेज रफ्तार बेकाबू कार ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. मामला दिल्ली के रोहिणी इलाके का है, जहां सोमवार रात को तेज रफ्तार SUV बेकाबू होकर एक घर के गेट को तोड़ती हुई सीधे घर के अंदर घुस गई. घटना के वक्त घर के अंदर एक बुजुर्ग महिला लेटी हुई थी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

तोड़ दिया घर का सारा सामान

बेकाबू हुई कार ने पहले घर के बाहर का दरवाजा तोड़ा और फिर अंदर जा घुसी. हादसे के वक्त घर के अंदर एक बुजुर्ग महिला लेटी हुई थी, लेकिन गनीमत रही की वो बच गई और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई गंभीर चोटें नहीं आई. हालांकि इस घटना में घर का सारा सामान तितर-बितर हो गया है और टूट भी गया है, जिससे की परिवार को भारी नुकसान हुआ है.

CCTV वीडियो आया सामने

यह पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई है, जो कि अब सामने आई है. महज 22 सेकेंड की इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक काली रंग की SUV पूरी तरह बेकाबू हो गई है. कार पहले सोसाइटी गेट(जैसा देखना से लग रहा है) को टक्कर मारती है और फिर राइट साइड में मुड़कर एक घर के मेन गेट को टक्कर मारती है और सीधे अंदर घुस जाती है. जैसे ही कार अंदर घुसती है तो अंदर बैठी बुजुर्ग महिला घबरा जाती है.

यह भी पढ़ें...

इसके बाद फ्रेम चेंज होता है और उसमें साफ देखा जा सकता है कि घर की कैसी स्थिति हो गई है. वहां मौजूद लगभग घर सामान टूटा और बिखड़ा पड़ा है और साथ ही गाड़ी लगभग घर के अंदर घुस चुकी है.

यहां देखें CCTV फुटेज

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस हादसे में गनीमत यह रही कि अंदर लेटी हुई बुजुर्ग महिला को किसी प्रकार की गंभीर चोटें नहीं आई. हालांकि घर मालिक को भारी नुकसान हुआ है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

दिल्ली की यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली में कार ब्लास्ट करने वाले आरोपी उमर नबी का दोस्त सोयब पकड़ा गया, कौन है ये?

    follow on google news