फिर टूटा पोल… 2 दिन में 2 मौतें! बहादुरगढ़ के बाद रोहतक में नेशनल खिलाड़ी की मौत, CCTV में कैद हुई घटना
रोहतक में बास्केटबॉल अभ्यास के दौरान 16 वर्षीय नेशनल खिलाड़ी हार्दिक की पोल गिरने से मौत हो गई. यह दो दिनों में दूसरा ऐसा हादसा है; बहादुरगढ़ में भी अमन नामक खिलाड़ी की मौत हुई थी.

हरियाणा के रोहतक जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. लाखन माजरा गांव के खेल ग्राउंड में बास्केटबॉल कोर्ट पर 16 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हार्दिक अकेले अभ्यास कर रहे थे. सुबह करीब 10 बजे हार्दिक पोल पर लटकने की कोशिश कर रहे थे. पहली बार सब ठीक रहा, लेकिन दूसरी बार जैसे ही उन्होंने पोल पकड़ा, पूरा लोहे का ढांचा उनके सीने पर गिर पड़ा.
यह पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. आसपास के अन्य खिलाड़ी दौड़कर आए और हार्दिक को तुरंत निकालकर रोहतक के पीजीआई अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही देर में हार्दिक की सांस थम गई.
गांव में पसरा मातम
हार्दिक ने अपने खेल करियर में कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीते थे. उसके नाम कांगड़ा में सिल्वर मेडल, साथ ही हैदराबाद और पुडुचेरी में एक-एक ब्रॉन्ज मेडल दर्ज था. उनकी मौत से परिवार और गांव वाले सदमे में हैं. सीसीटीवी वीडियो से घटना की सच्चाई साफ नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें...
बहादुरगढ़ में ऐसा ही हादसा हुआ था
यह पहला ऐसा मामला नहीं है. दो दिन पहले ही बहादुरगढ़ के होशियार सिंह स्टेडियम में भी ऐसा ही हादसा हुआ था. जहां 15 साल के अमन शाम साढ़े तीन बजे प्रैक्टिस कर रहे थे. अचानक बास्केटबॉल पोल उनके ऊपर गिर गया. उन्हें भी पीजीआई रोहतक ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
2 दिन में 2 मौतें
दो दिनों में दो युवा खिलाड़ियों की मौत के बाद हरियाणा के खेल स्टेडियमों की सुरक्षा पर बड़े सवाल उठ रहे हैं. दो खिलाड़ियों की मौत की वजह पोल गिरना रहा. अब खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों की मांग है कि सभी खेल मैदानों में लगे बास्केटबॉल पोल और अन्य ढांचों की तत्काल जांच कराई जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटना होने से रोका जा सके.
खेल अधिकारी सस्पेंड
रोहतक में बास्केटबॉल कोर्ट में हुए हादसे पर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने लिया संज्ञान लिया है. इस मामले में जिला खेल अधिकारी को सस्पेंड किया गया है. इसके अलावा, खेल राज्य मंत्री ने 28 नवंबर को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हाई लेवल बैठक बुलाई है.
देखिए वीडियो










