25 सितंबर से बदलेगी इन 3 राशियों की किस्मत, अर्धकेंद्र योग लाएगा धनलाभ और सफलता

न्यूज तक डेस्क

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/6

ग्रहों की चाल और उनके संयोग जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं. इस बार शारदीय नवरात्रि के दौरान गुरु बृहस्पति और शुक्र के संयोग से बन रहा है अर्धकेंद्र योग, जो तीन राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ साबित हो सकता है. 

2

2/6

25 सितंबर को सुबह 5:16 बजे गुरु और शुक्र 45 डिग्री के कोण पर होंगे, जिससे यह योग बनेगा. इस समय बृहस्पति मिथुन राशि में और शुक्र सिंह राशि में केतु के साथ विराजमान हैं. आइए जानते हैं, कौन सी राशियां हैं जो इस योग से लाभान्वित होंगी.

3

3/6

वृषभ राशि वालों के लिए अर्धकेंद्र योग कई क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव ला सकता है. इस योग के प्रभाव से पारिवारिक जीवन में खुशियां बढ़ेंगी और दांपत्य जीवन में प्रेम व सामंजस्य रहेगा. संपत्ति और भवन से जुड़े मामलों में लाभ के योग बन रहे हैं. नौकरी की तलाश में जुटे लोगों को सफलता मिल सकती है. 

4

4/6

सिंह राशि के जातकों के लिए यह योग बेहद शुभ रहेगा. शुक्र के लग्न भाव में होने से जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति के अवसर मिलेंगे. आत्मविश्वास और साहस में बढ़ोतरी होगी, जिससे बड़े फैसले लेने में आसानी होगी. प्रतियोगिताओं में सफलता और चुनौतियों पर विजय प्राप्त करने के योग बन रहे हैं.

5

5/6

धनु राशि वालों के लिए अर्धकेंद्र योग भाग्यवर्धक साबित होगा. इस अवधि में अटके हुए कार्य पूरे होंगे और नए अवसर सामने आएंगे. आत्मविश्वास और निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे बड़े प्रोजेक्ट्स आसानी से पूरे होंगे. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं, जो न केवल आनंददायक होंगी, बल्कि भविष्य में प्रगति के द्वार भी खोलेंगी. 

6

6/6

क्यों खास है अर्धकेंद्र योग?
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जब गुरु और शुक्र 45 डिग्री के कोण पर होते हैं, तो अर्धकेंद्र योग बनता है. यह योग धन, समृद्धि, और सफलता के नए द्वार खोलता है. इस समय मिथुन राशि में गुरु और सिंह राशि में शुक्र की स्थिति इस योग को और प्रभावी बनाती है. यह योग 3 अक्टूबर से शुरू होने वाली शारदीय नवरात्रि के दौरान विशेष फल देगा.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp