Vote Vibe Bihar Exit Poll: एनडीए से ज्यादा महागठबंधन पर पुरुष और युवाओं ने जताया भरोसा, किसको कितनी सीटें...चौंकाने वाले आंकड़े

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल्स की चर्चा जोरों पर है। Vote Vibe Bihar Exit Poll 2025 के नतीजे चौंकाने वाले रहे हैं। इस एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में पुरुष और युवाओं ने एनडीए के बजाय महागठबंधन (MGB) पर ज्यादा भरोसा जताया है. साथ ही जानें किस गठबंधन को मिली कितनी सीटें.

Vote Vibe Bihar Exit Poll 2025
Vote Vibe Bihar Exit Poll 2025
social share
google news

बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों फेज के मतदान खत्म होने के बाद कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया है. लगभग हर एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त दिखाया गया है और बताया जा रहा है कि इस बार बिहार में NDA की सरकार बन सकती है. इसी बीच Vote Vibe का भी एग्जिट पोल सामने आया है, जिसमें की चौंकाने वाले आंकड़े देखने को मिले है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में पुरुषों और युवाओं ने एनडीए से ज्यादा महागठबंधन पर भरोसा जताया है. वहीं महिलाओं की बात करें तो वे अभी भी एनडीए सरकार के साथ दिख रही है. साथ ही एग्जिट पोल में यह भी बताया गया है कि किस गठबंधन को कितनी सीटें मिल रही है. आइए विस्तार से जानते हैं इस एग्जिट पोल के नतीजों को.

पुरुषों ने महागठबंधन तो महिलाओं ने एनडीए को दिया समर्थन

Vote Vibe’s Bihar Elections 2025 EXIT Poll के मुताबिक महिलाओं ने एनडीए पर अपना भरोसा कायम रखा है. 46% पुरुषों ने महागठबंधन को समर्थन दिया है, जबकि एनडीए के पक्ष में सिर्फ 42.1% पुरुषों ने भरोसा जताया है. पुरुषों के साथ-साथ यूथ(18-24) भी महागठबंधन के पक्ष में दिखाई दे रहे है. 43.9% यूथ महागठबंधन पर भरोसा जता रहे हैं, जबकि 42.4% यूथ एनडीए के समर्थन में है. 

वहीं महिलाओं की बात करें तो उनका भरोसा एनडीए को लेकर बरकरार देखा जा रहा है. 48.5% महिलाएं एनडीए के पक्ष में है और महागठबंधन के पक्ष में 37.9% महिलाएं दिखाई दे रही है. यानी कि महिलाओं में एनडीए 10.6% आगे है और जबकि पुरुषों में एमजीबी 3.9% आगे है.

यह भी पढ़ें...

किस गठबंधन को मिली बढ़त?

बिहार चुनाव को लेकर आए Vote Vibe के एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त मिल रही है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए (NDA) को 125-145 सीटें मिल रही है. यानी की एनडीए बहुमत का आंकड़ा(122) आसानी से पार करते हुए दिखाई दे रही है. महागठबंधन (MGB) को 95-115 सीटें, जन सराजु (JAN SURAJ) को 0-2 सीटें और अन्य (OTHERS) को 1-3 सीटें मिल रही है. 

नोट: हालांकि यह सिर्फ एग्जिट पोल है और सटीक आंकड़े 14 नवंबर को काउंटिंग वाले दिन आप बिहार तक पर देख सकते हैं.

    follow on google news