Anant Singh News: मोकामा फायरिंग मामले में पुलिस पर उठ रहे सवाल, मोनू सिंह कहां है फरार? 

ऋचा शर्मा

पुलिस को मोनू के किसी दूसरे ठिकाने पर छिपे होने की सूचना मिली है. पुलिस ने मोनू की गिरफ़्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन किया है.जो मोकामा से सटे कई जिलों में उसकी खाक छान रही है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Anant Singh: मोकामा फायरिंग मामले में जहां पुलिस ने सोनू सिंह, अनंत सिंह और रौशन सिंह को जेल भेज दिया. वहीं सोनू-मोनू गैंग के मोनू सिंह की तलाश अभी भी जारी है. मोनू सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इलाके में चर्चा है कि मोनू अपने साथियों के साथ किसी दूसरे जिले में जाकर छिप गया है. जिसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है.

मोनू सिंह की तलाश में है पुलिस 

पुलिस को मोनू के किसी दूसरे ठिकाने पर छिपे होने की सूचना मिली है. पुलिस ने मोनू की गिरफ़्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन किया है.जो मोकामा से सटे कई जिलों में उसकी खाक छान रही है. बाढ़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में  पुलिस ने मोनू सिंह की तलाश में मुंगेर और लखीसराय में कई ठिकानों पर दबिश  दी है. हालांकि मोनू फिर भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

इलाके मे चर्चा है कि मोनू इस रंजिश को और भी हवा दे सकता है और विरोधियों को निशाना भी बना सकता है.  हालांकि पुलिस का कहना है कि मोनू और अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. 

पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल 

मोकामा गोलीबारी कांड पूरे देश में चर्चा में आ गया. इस मामले में अनंत सिंह समेत तीन लोग जेल भेजे जा चुके हैं. लेकिन पुलिस की कार्यशैली पर अभी सवाल उठ रहे हैं. सबसे बडा सवाल है कि घटना में जिस हथियार का इस्तेमाल किया गया था उसे अभी भी बरामद नहीं किया जा सका है. इसके साथ ही मोनू की गिरफ्तारी कब तक होगी ये भी बड़ा सवाल है. 

यह भी पढ़ें...

मामले में 5 FIR दर्ज

पचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर पहले तीन केस दर्ज किए गए थे. उसके बाद एक और केस हुआ. पुलिस की तरफ से दर्ज किए गए केस में सोनू-मोनू और अनंत सिंह को आरोपी बनाया गया.  मामले में 5वीं प्राथमिकी दर्ज की गई है. मुकेश सिंह की पत्नी हीरा देवी ने यह मामला दर्ज करवाया है. इस प्राथमिकी में सोनू-मोनू और उसके पिता प्रमोद सहित 5 नामजद और अन्य कई अज्ञात अभियुक्त बनाए गए हैं. 

क्या है पूरा मामला?

मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच 22 जनवरी को गोलीबारी हुई थी. इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया था. पुलिस ने पहले सोनू को गिरफ्तार किया, बाद में अनंत सिंह ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अनंत सिंह को बेउर जेल और सोनू को फुलवारी जेल भेज दिया गया है. इस घटना में दोनों तरफ से करीब 60 से 70 राउंड गोलियां चली थीं। अनंत सिंह के एक समर्थक को गोली भी लगी थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp