50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोलने वाले मोदी जी... विदेश में ठहाके लगा रहे थे, भारत आए तो उनको रोना आया- तेजस्वी यादव 

न्यूज तक

Tejashwi Yadav on PM Modi: तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- विदेश में ठहाके लगा रहे थे, भारत आकर रोना शुरू किया. साथ ही तेजस्वी यादव ने भाजपा के कई भद्दे कमेंट्स भी गिनाए.

ADVERTISEMENT

Tejashwi Yadav slams PM Modi over mother remark in Bihar
तेजस्वी यादव ने मां की गाली मुद्दे पर पीएम को ही घेरा
social share
google news

बिहार में पीएम मोदी की मां को गाली देने वाले मुद्दे पर अब सियासत गरमा गई है. बीते कल पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से संबोधन के दौरान कहा था कि बिहार में उनकी मां को गाली दी गई, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. अब इस विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम को घेरते हुए कहा कि, मोदी जी अब तक विदेश में थे तो ठहाके लगा रहे थे और जैसे ही भारत आए उन्हें रोना आ गया. तेजस्वी यहीं नहीं रुके उन्होंने मोदी जी और भाजपा के कई अभद्र बयान भी गिनाए दिए. आइए विस्तार से जानते है पूरा मामला और तेजस्वी यादव ने क्या कुछ कहा?

पहले जानिए पूरा मामला

दरअसल राहुल-तेजस्वी समेत महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में पीएम मोदी की मां को गाली दिया गया था. इसको लेकर खूब बवाल मचा और कहा गया कि यह गाली राहुल-तेजस्वी की मंच से दिया गया था. इसी मुद्दे पर बीते कल प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ था उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. किसी ने भी इसकी कल्पना नहीं की थी. बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गई. ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है. (यहां पढ़ें पूरी कहानी)

तेजस्वी यादव ने दिया रिएक्शन

इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि "किसी की भी मां को अपशब्द जो है नहीं बोलना चाहिए. हम लोग इसके पक्षधर नहीं है, ना ही हम लोगों के संस्कार में यह है. कोई भी मां सबकी मां होती है. लेकिन सवाल यह उठता है कि 1000 महिलाओं का शोषण करने वाले रेवन्ना के प्रचार में मोदी जी जाते है. आगे तेजस्वी ने कहा कि, 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोलने वाले मोदी जी सोनिया गांधी जी को इतनी भद्दी-भद्दी गालियां दी. नीतीश कुमार जी के DNA पर सवाल उठाए है.

यह भी पढ़ें...

यह खबर भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू को लगा एक और झटका, अब इस नेता ने छोड़ा दामन

भाजपा विधायक ने मुझे मां-बहन की गालियां दी

तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि, मुझे सदन में भाजपा विधायक ने मां-बहन की गालियां दी. भाजपा के प्रवक्ता ने महिलाओं का अपमान किया. लाइव आकर ऑन कैमरा हमारी प्रवक्ता सारिक पासवान को नंगा घुमाने की बात कहने वाले को भाजपा ने पार्टी जॉइन कराया और सम्मानित किया. तब प्रधानमंत्री जी कहां थे. प्रधानमंत्री ने नीतीश जी को जब डीएनए का गाली दिए तो वो क्या था?

भाजपा डरी हुई है- तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि, देश की जनता, बिहार की जनता सब कुछ जानती और समझती है. ये दिखावटी मिलावटी राजनीति से काम चलने वाला नहीं है. प्रधानमंत्री जी कितने दिन बीत गए इस बात को लेकिन वे विदेश में ठहाके लगा रहे थे. अब भारत आए तो उनको रोना आया. 

बिहार बंद के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि ना इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा डरी हुई है क्योंकि जो वोटर अधिकार यात्रा में जन सैलाब था, हर जाति, हर धर्म, हर वर्ग, के लोगों का अपार समर्थन जो मिला है इनकी चोरी पकड़ी गई है तो बेचैन है.

राजद नेताओं के साथ तेजस्वी कर रहे हैं बैठक

वोटर अधिकार यात्रा के बाद आज तेजस्वी यादव राजद विधायकों के साथ आवास पर बैठक कर रहे है. इस बैठक में शामिल होने के लिए एमएलए और एमएलसी भी पहुंचे है. मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में सीट और कैंडिडेट के साथ-साथ चुनावी रणनीति पर भी चर्चा होगी.

यहां देखिए तेजस्वी यादव का वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार राजनीति में एंट्री लेंगे या नहीं? हो गया खुलासा

    follow on google news