तेजस्वी यादव ने सीएम फेस को लेकर कर दिया बड़ा दावा, बोले- मेरे अलावा कोई और है क्या

NewsTak

Tejashwi on CM Face: बिहार तक बैठक में तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान- बोले, मेरे अलावा बिहार में कोई और सीएम फेस नहीं. नीतीश कुमार और मोदी पर कसा तंज.

ADVERTISEMENT

Tejashwi Yadav CM face statement Bihar Tak Baithak
तेजस्वी यादव ने सीएम फेस को लेकर किया बड़ा दावा
social share
google news

बिहार तक की बैठक में तेजस्वी यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने सीएम फेस के सवाल पर जवाब देते हुए कहा है कि बिहार में मेरे अलावा कोई और चेहरा है क्या बिहार में. इस बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने यह भी दावा किया है कि हमने बिहार में काम किया है और हम ही करेंगे. 

साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश जी अब कमजोर हो गए है, इसलिए मोदी जी का पैर छू रहें है. तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा सरकार को कई विजन नहीं है, केवल नकल कर सकते है. अब आप ही बताइए कि आपको ओरिजिनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट सीएम. हमने जो वादे किए वो 17 महीने में पूरा किया. अब हमारे चाचा नीतीश जी अचेत अवस्था में है और उन्हें दो लोगों ने थाम रखा है, एक अमित शाह और दूसरे मोदी जी.

वोट चोर-गद्दी छोड़ का लगाया नारा

तेजस्वी ने बिहार तक की बैठक के मंच से वोट चोर, गद्दी छोड़ का नारा लगाया है. उन्होंने कहा है कि जनता की इस बार मांग है कि वोट चोरवा को कैसे भी हराना है. आगे तेजस्वी ने फिर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश जी को मीडिया में बोलने से बीजेपी ने रोक लगा रखा है. साथ ही बीजेपी वाले मु्द्दा को मुर्दा बनाने का काम करते है.

यह भी पढ़ें...

गृहमंत्री मंत्री को बताया नालायक

नेता प्रतिपक्ष ने कहा देश के गृहमंत्री अमित शाह नालायक है. अगर हमारी देशभक्ति पर सवाल उठाएंगे तो हम बीजेपी वालों को नहीं छोड़ेंगे. तेजस्वी ने पीएम मोदी की मां को गाली मामले में साफ तौर पर कहा है कि हम प्रधानमंत्री की मां का सम्मान करते है.

ओवैसी और प्रशांत किशोर पर कही ये बात

तेजस्वी यादव ने इस बैठक ने खुले तौर पर बातचीत की. जब उनसे ओवैसी के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका कोई ऑफिशियल ऑफर मेरे पास नहीं आया है. अगर कुछ आता है इसपर गठबंधन विचार करेगा. साथ ही प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू-तेजस्वी को बिना गाली दिए उनकी राजनीति चल ही नहीं सकती.

यह खबर भी पढ़ें: प्रशांत किशोर करगहर विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव? बिहार तक की बैठक में खुलकर की बात

    follow on google news