Bihar Election 2025 Prediction: अलीनगर सीट पर मैथिली ठाकुर मारेंगी बाजी या विनोद मिश्रा कर देंगे खेल? देखिए पत्रकारों का अनुमान
Alinagar Prediction 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अलीनगर सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. एनडीए की प्रत्याशी और मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर को जनता का कितना समर्थन मिल रहा है और क्या राजद के विनोद मिश्रा इस सीट से जीत दर्ज करेंगे, जानिए बिहार तक के रिपोर्टर्स के अनुमान में क्या आया सामने.

Alinagar Seat Prediction 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को दोनों चरण के मतदान की प्रक्रिया खत्म हो गई है. इस बार राज्य की जनता ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है. 243 सीटों में से दरभंगा जिले के अलीनगर सीट पर इस बार सबकी निगाहें टिकी हुई है. इसके पीछे की वजह है एनडीए की प्रत्याशी मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर. अलीनगर सीट पर मैथिली ठाकुर के सामने राजद के विनोद मिश्रा और जन सुराज के विप्लव चौधरी चुनावी मैदान में है. मैथिली ठाकुर को जीत दिलाने के खुद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली किया था.
बिहार तक के पत्रकारों के अनुमान में किसको बढ़त?
बिहार तक के रिपोर्टर्स ने ग्राउंड जीरो पर जानकर जनता की राय जानी और उसके मुताबिक अनुमान लगाया गया है. बिहार तक के रिपोर्टर्स के अनुमान के मुताबिक अलीनगर सीट पर फेरबदल होने वाला है. मैथिली ठाकुर इस सीट से चुनाव हार रही है और राजद के विनोद मिश्रा जीत रहे है. यानी की बीजेपी का मैथिली ठाकुर को क्षेत्र में उतारना का एक्सपेरिमेंट फेल होता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि यह रुझान है और आखिरी नतीजे 14 नवंबर को आप रियल टाइम अपडेट के साथ बिहार तक वेबसाइट पर देखेंगे.
पिछले चुनाव का हाल?
पिछले विधानसभा चुनाव 2020 की बात करें तो वीआईपी पार्टी के खाते में गई थी और मिश्री लाल यादव को 61,082 वोट मिले थे. मिश्री लाल ने राजद प्रत्याशी विनोद मिश्रा को महज 3,101 वोटों से चुनाव हरा दिया था.










