अंता उपचुनाव के बाद बड़ा उलटफेर! फलोदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमान ने चौंकाया!
फलोदी सट्टा बाजार के ताजा अनुमान से अंता उपचुनाव के त्रिकोणीय मुकाबले में बड़ा बदलाव आया है. शुरुआती रुझान में अभी बीजेपी मामूली बढ़त के साथ आगे बताई जा रही है.

Anta by-election Phalodi Satta Bazar: अंता उपचुनाव को मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. अभी तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 79.39% वोटिंग हो चुकी है. 14 नवंबर को फाइनल नतीजे घोषित किए जाएंगे. उससे पहले इस सीट को लेकर फलोदी सट्टा बार ने अपना अनुमान जारी किया है. जिसमें बीजेपी और निर्दलीय उम्मीद नरेश मीणा के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है.
फलोदी सट्टा बाजार के ताजा आंकलन में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे चुनावी नतीजे और भी ज्यादा रोमांचक हो सकते हैं. अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर नजर आ रही है.
शुरुआत में, सट्टा बाजार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मोरपाल सुमन को स्पष्ट बढ़त मिल रही थी, जिसके चलते उनके भाव 30 से 35 पैसे तक थे. हालांकि ताजा अपडेट के अनुसार अभी भी बीजेपी कांटे की टक्कर में कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी मामूली बढ़त लिए हुए हैं. सटोरियों के मानें तो यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कौन आगे निकलेगा. अभी यह कहना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें...
कांग्रेस की स्थिति?
वोटिंग खत्म होते ही शुरुआती रुझाने में भाव खुलते ही कांग्रेस बेहद मामूली अंतर से मजबूत दिखाई दे रही थी लेकिन ये सब कुछ ही पलों में बदल गया. अब बीजेपी पर लगातार भाव मजबूती वाले हैं. सट्टा बाजार की माने तो इस मुकाबले में अभी की स्थिति उसे ही मानकर चलना होगा.
यह ध्यान रखना जरूरी है कि सट्टा बाजार के ये अनुमान केवल अटकलें और रुझान मात्र होते हैं . चुनावी गणित की असली तस्वीर 14 नवंबर को परिणाम आने के बाद ही साफ होगी, लेकिन वर्तमान में बाजार के संकेत कांग्रेस उम्मीदवार को बढ़त देते दिखाई दे रहे हैं .










