Bihar Election 2025 Prediction: सहरसा सीट पर आलोक रंजन को कितना नुकसान पहुंचा पाएंगे आईपी गुप्ता? जानें पत्रकारों का अनुमान
Saharsa Seat Prediction: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार सहरसा सीट पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. यहां एनडीए की ओर से आलोक रंजन मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन से आईपी गुप्ता और जन सुराज से किशोर कुमार चुनावी मैदान में हैं. बिहार तक के रिपोर्टर्स के अनुमान के मुताबिक इस बार आलोक रंजन को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है.

Saharsa Seat Prediction: बिहार के 243 सीटों पर दो फेज में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब सबकी निगाहें इस मुद्दे पर टिकी हुई है कि किस सीट से कौन चुनाव जीत रहा है. आपको बता दें कि इस बार के चुनाव में बाहुबलियों के साथ-साथ कई दिग्गज भी मैदान में उतरे हुए है. इसी कड़ी में सहरसा सीट पर आई पी गु्प्ता बतौर उम्मीदवार उतरे है और इस सीट को हॉट सीट बना दिया है. आईपी गुप्ता महागठबंधन से चुनाव लड़ रहे है, वहीं उनके सामने एनडीए उम्मीदवार आलोक रंजन और जन सुराज से किशोर कुमार चुनावी मैदान में उतरे है.
बिहार तक के पत्रकारों का अनुमान
चुनावी सरगर्मी के बीच बिहार तक के रिपोर्टर्स ने राज्य के 243 विधानसभा सीटों पर लोगों की राय ली और समीकरण को समझने की कोशिश की. बिहार तक के रिपोर्टर्स के अनुमान के मुताबिक सहरसा सीट पर काफी टफ फाइट है. वहीं जन सुराज उम्मीदवार किशोर कुमार ने मैदान में उतरकर आईपी गुप्ता का वोट काटने का काम किया है और इसका फायदा आलोक रंजन को दिखाई देता दिख रहा है. रिपोर्टर्स के अनुमान के मुताबिक सहरसा सीट पर आलोक रंजन जीत सकते है. हालांकि यह सिर्फ रुझान है और 14 नवंबर को बिहार तक पर आप रियल टाइम जानकारी के साथ हर पल का अपडेट देख सकते है.
पिछले चुनाव का हाल
2020 के विधानसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी. बीजेपी के टिकट पर आईपी गुप्ता ने चुनाव लड़ा था और उन्हें 1 लाख 3 हजार 538 वोट मिले. आईपी गुप्ता ने तब राजद प्रत्याशी लवली आनंद को 19 हजार 679 वोटों से चुनाव हराया था.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें वीडियो










