Bihar Election 2025 Prediction: तारापुर सीट पर सम्राट चौधरी मार पाएंगे बाजी? जानें पत्रकारों का अनुमान
Tarapur Seat Prediction: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मुंगेर जिले की तारापुर सीट पर मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है. यहां से बीजेपी के कद्दावर नेता और मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनाव मैदान में हैं. उनके सामने राजद के अरुण कुमार और जन सुराज के संतोष कुमार सिंह ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. जानें बिहार तक के रिपोर्टर्स का अनुमान.

बिहार विधानसभा चुनाव के 243 सीटों पर चुनाव संपन्न होने के बाद सबकी निगाहें रुझान और परिणाम पर टिकी हुई है. इस बार चुनावी मैदान में बाहुबलियों से लेकर कद्दावर नेता उतरे हुए है. इसी कड़ी में मुंगेर जिले की तारापुर सीट हॉट सीटों की लिस्ट में शामिल है. यहां से बीजेपी के कद्दावर नेता और मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी चुनाव लड़ रहे है. वहीं उनके सामने राजद के अरुण कुमार और जन सुराज के संतोष कुमार सिंह चुनावी रण में है. आपको बता दें कि चुनाव से पहले भी इस सीट पर खूब राजनीतिक हलचल हुई थी.
बिहार तक के पत्रकारों का अनुमान
बिहार तक के रिपोर्टर्स ने ग्राउंड जीरो पर जाकर तारापुर की जनता और पत्रकारों से रुझान जाना और फिर जाकर एक रिपोर्ट तैयार किया गया. इस रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव के 24 घंटे पहले तक सम्राट को भारी बढ़त थी लेकिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आया फाइट काफी क्लोज होती गई. बिहार तक के रिपोर्टर्स के अनुमान में सम्राट चौधरी इस सीट से चुनाव जीत सकते है, लेकिन हार-जीत का अंतर काफी काम होगा. हालांकि 14 नवंबर को आपको रियल टाइम में इस सीट के साथ-साथ 243 सीटों की सटीक जानकारी बिहार तक पर मिलेगी.
पिछले चुनाव का हाल?
विधानसभा चुनाव 2020 की बात करें तो तारापुर सीट पर 2020 में जदयू के खाते में गई थी. यहां से मेवा लाल चौधरी ने राजद के दिव्य प्रकाश को 7 हजार 225 वोटों से चुनाव हराया था. वहीं इस बार सीट शेयरिंग में तारापुर सीट बीजेपी के पाले में आई थी.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें वीडियो










