Bihar Election Prediction 2025: गौड़ा बौराम सीट पर अफजल अली खान सभी उम्मीदवारों पर पड़ेंगे भारी? जानें पत्रकारों का अनुमान
Gaura Bauram Prediction: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दरभंगा जिले की गौड़ाबौराम सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. महागठबंधन के उम्मीदवार अफजल अली खान को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और बिहार तक के रिपोर्टर्स के अनुमान में भी वे बढ़त बनाए हुए हैं.

Gaura Bauram Seat Prediction: बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों फेज की प्रक्रिया 6 नवंबर और 11 नवंबर को पूरी कर ली गई है. 243 सीटों में से दरभंगा जिले की गौड़ाबौराम की सीट सबसे रोचक थी, जहां महागठबंधन के अंदर ही चुनाव से एक दिन पहले तक खूब उठा-पटक हुई और अंत में महागठबंधन की ओर अफजल अली खान को सबने समर्थन दिया. चुनाव में राजद उम्मीदवार के सामने भाजपा के सुजीत कुमार सिंह और जन सुराज के इफ्तेखार आलम है. महागठबंधन की ओर से पहले वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी भी इस सीट पर उम्मीदवार थे, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने राजद प्रत्याशी को समर्थन दे दिया.
बिहार तक के रिपोर्टर्स का क्या है अनुमान?
बिहार तक के रिपोर्टर्स ने ग्राउंड जीरो पर जाकर सभी 243 सीटों का रुझान जानने कि कोशिश की. इस रिपोर्ट के मुताबिक बिहार तक के रिपोर्टर्स ने अनुमान लगया है, जिसमें की अफजल अली खान को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है और एनडीए को नुकसान होता दिख रहा है. ग्राउंड जीरो से यह बात भी सामने आई कि अगर संतोष सहनी चुनाव लड़ते तो महागठबंधन के हाथ से यह सीट फिसल सकती है और अंतिम समय में लिया उनके पक्ष में जाता दिख रहा है. हालांकि ये बस रुझान है और 14 नवंबर को रियल टाइम में आपको यहां सटीक आंकड़े देखने को मिलेगा.
पिछले चुनाव में क्या थी स्थिति?
2020 विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर वीआईपी उम्मीदवार स्वर्णा सिंह ने राजद के अफजल अली खान को 7,280 वोटों से हराया था. हालांकि स्वर्णा सिंह ने मई 2022 में बीजेपी का दामन थाम लिया था.










