Bihar Election 2025 Prediction: मोकामा में अनंत सिंह फिर बनाएंगे अपनी सरकार या वीणा देवी का दांव करेगा काम? देखें रिपोर्टर्स का अनुमान

Mokama Seat Prediction: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पटना जिले की मोकामा सीट एक बार फिर सुर्खियों में है. बाहुबली नेता अनंत सिंह एनडीए के उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं, वहीं महागठबंधन ने सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी पर दांव लगाया है. बिहार तक के रिपोर्टर्स के अनुमान के मुताबिक, मोकामा सीट पर इस बार भी अनंत सिंह का पलड़ा भारी दिख रहा है.

Mokama Assembly Seat Prediction
Mokama Assembly Seat Prediction
social share
google news

बिहार के 243 विधानसभा सीटों पर चुनावी प्रक्रिया समाप्त हो गई है. इन्हीं सीटों में एक हॉट सीट पटना जिले का मोकामा विधानसभा सीट था. मोकामा के हॉट सीट बनने के पीछे की दो वजह है, पहला दो बाहुबली नेताओं के चुनावी लड़ाई और दूसरा दुलारचंद यादव की हत्या. एनडीए की ओर से बाहुबली नेता और छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह मैदान में है और महागठबंधन ने बाहुबली नेता सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को टिकट दिया था. साथ ही इस बार जन सुराज ने पीयूष प्रियदर्शी को मैदान में उतारकर इसे त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया है.

बिहार तक के रिपोर्टर्स का अनुमान 

बिहार तक के तमाम रिपोर्टर्स ने ग्राउंड जीरो पर जाकर जनता की राय ली और उसके आधार पर एक-एक सीटों को लेकर अनुमान लगाया गया. बिहार तक के रिपोर्टर्स के अनुमान के मुताबिक इस बार पीयूष प्रियदर्शी की तरफ धानुक वोटरों का रुझान देखने को मिला है, जिससे की वे भी रेस में आ गए है. लेकिन अभी भी पलड़ा एनडीए उम्मीदवार अनंत सिंह का भारी दिख रहा है. हालांकि यह रुझान है और 14 नवंबर को मतगणना के दिन मोकामा सीट से जुड़ी पल-पल की खबरें आप बिहार तक पर देख सकते है.

पिछले चुनाव का हाल?

पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में अनंत सिंह ने राजद की टिकट पर जेल से चुनाव लड़ा था और उन्होंने जदयू के राजीव लोचन नारायण सिंह को 35 हजार 757 वोटों से हरा दिया था. 2022 में एक केस के कारण उनकी विधायकी गई, तब उनकी पत्नी नीलम देवी(राजद) ने फिर से एक बार उपचुनाव जीत लिया. हालांकि इस बार अनंत सिंह फिर एक बार दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में जेल में है और वे इस बार जदयू से चुनाव लड़ रहे है.

यह भी पढ़ें...

यहां देखें वीडियो

 

    follow on google news