इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, आरोपी अकील को पुलिस ने पकड़ा, सामने आई अपराधी की पूरी डिटेल

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में चूक हुई, जहां दो खिलाड़ियों से बाइक सवार अकील ने छेड़छाड़ की. SOS अलर्ट के बाद आरोपी तुरंत गिरफ्तार हुआ.

 Indore molestation
Indore molestation
social share
google news

मध्य प्रदेश के इंदौर में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. टीम की दो महिला क्रिकेटरों के साथ एक बाइक सवार युवक ने छेड़छाड़ की. यह घटना उस समय हुई जब दोनों खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू से पैदल पास के एक कैफे की तरफ जा रही थीं.

SOS अलर्ट से मचा हड़कंप

छेड़छाड़ की घटना होते ही दोनों विदेशी खिलाड़ियों ने तुरंत 'एसओएस अलर्ट' (SOS Alert) भेजा. अलर्ट मिलते ही टीम के सुरक्षा अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. सुरक्षा अधिकारी डेनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.

पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक अकील को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी अकील मूल रूप से खजराना का रहने वाला है और उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है. घटना 23 तारीख को हुई थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलियन टीम मैनेजमेंट के सुरक्षा इंचार्ज ने 'इनएप्रोप्रियेट बिहेवियर' (अनुचित व्यवहार) की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने 'इंटेंसिव स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन' चलाकर आरोपी को तुरंत पहचान कर गिरफ्तार किया.

सुरक्षा प्रोटोकॉल में चूक पर, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बीसीसीआई और अन्य संबंधित पक्षों के साथ बैठक करके सुरक्षा प्रोटोकॉल सेट किए गए थे, लेकिन कहां कमी रह गई, इसकी जांच की जा रही है. शिकायत मिलने पर पहले 'जीरो एफआईआर' दर्ज की गई, जिसे बाद में संबंधित थाने को सौंप दिया गया.

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जताई नाराजगी

इस पूरे मामले पर प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने इस घटना को 'दुखद' और 'देश के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली' बताया है. मीडिया से बातचीत में मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो यह 'बेहद शर्मनाक' है.

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा, "यह सिर्फ किसी महिला खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार नहीं है, बल्कि यह भारत की छवि पर एक धब्बा है." उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ 'कठोरतम कार्रवाई' की मांग की ताकि भविष्य में कोई देश की प्रतिष्ठा से खेलने की हिम्मत न करे. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इस मामले में 'शून्य सहनशीलता' (Zero Tolerance) की नीति पर काम करेगी. मंत्री ने यह भी कहा कि विदेशी मेहमानों की सुरक्षा और सम्मान की पूरी जिम्मेदारी हमारी होती है.

फिलहाल, पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है और घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज, होटल रिकॉर्ड और सुरक्षा कर्मियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. मंत्री के बयान के बाद प्रशासन पर जल्द और सख्त कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है.


 

 

    follow on google news