विराट कोहली ने रचा इतिहास, वनडे में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
विराट कोहली ने सिडनी वनडे में 75वां अर्धशतक (74* रन) लगाकर इतिहास रचा. वह कुमार संगकारा (14234 रन) को पीछे छोड़कर अब सचिन तेंदुलकर (18426 रन) के बाद वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई वनडे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हुए इस मैच में कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
कोहली ने 56 गेंदों पर चार चौकों की मदद से अपना 75वां वनडे अंतर्राष्ट्रीय (वनडे इंटरनेशनल) अर्धशतक पूरा किया. वह 74 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने भी शानदार 121 रनों की पारी खेली.
संगकारा को पीछे छोड़ा, अब सचिन ही आगे
अपनी इस पारी के दौरान, विराट कोहली ने जैसे ही 54 रन का आंकड़ा पार किया, उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को वनडे इंटरनेशनल में कुल रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया. कोहली अब वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. संगकारा ने 14,234 रन बनाए थे, जिन्हें कोहली ने पीछे छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें...
वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब भी 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 463 वनडे मैचों में 18,426 रन बनाए हैं.
शतकीय साझेदारी में रिकॉर्ड
इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी की. यह वनडे इंटरनेशनल में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 19वीं शतकीय साझेदारी है. कोहली अब तक वनडे इंटरनेशनल में 82 बार शतकीय साझेदारी में शामिल रहे हैं. इसके अलावा, रन चेज (लक्ष्य का पीछा करते हुए) करते समय यह 70वां मौका था जब विराट कोहली ने पचास या उससे अधिक रन बनाए. यह एक विश्व रिकॉर्ड है.
| स्थान | खिलाड़ी | कुल रन | पारी (मैच) |
|---|---|---|---|
| 1 | सचिन तेंदुलकर | 18426 | 452 |
| 2 | विराट कोहली | 14255 | 293 |
| 3 | कुमार संगकारा | 14234 | 380 |
| 4 | रिकी पोंटिंग | 13704 | 365 |
| 5 | सनथ जयसूर्या | 13430 | 433 |










