Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर क्यों नहीं लड़ रहे करगहर से चुनाव? खुद बताई वजह
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 में प्रशांत किशोर ने करगहर से चुनाव न लड़ने की वजह बताई, बोले- 'रितेश पांडे मुझसे ज्यादा योग्य हैं.' देखें खास बातचीत.

राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने आज 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. राज्य में ऐसा करने वाली जन सुराज पहली पार्टी बनी है क्योंकि अभी तक किसी दल ने इतनी संख्या में उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. लिस्ट जारी होने के बाद बिहार तक की टीम ने प्रशांत किशोर से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने खुद करगहर से चुनाव नहीं लड़ने की वजह, टिकटों के बंटवारे, राघोपुर से खुद के चुनाव लड़ने समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. आइए विस्तार से जानते है हर एक कड़ी को.
"रितेश पांडे मेरे से ज्यादा काबिल"
करगहर सीट से खुद चुनाव न लड़ने की वजह बताते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, 'मैं करगहर का बेटा हूं, सासाराम का बेटा हूं, और रितेश पांडे भी करगहर के बेटे हैं.' उन्होंने रितेश पांडे को उम्मीदवार बनाने का कारण बताते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे से ज्यादा काबिल हैं इस जॉब के लिए, इस जिम्मेदारी के लिए. इसलिए उनको वह जिम्मेदारी दी गई है.'
"सामाजिक न्याय सिर्फ कहने के लिए नहीं"
सूची जारी होने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि यह लिस्ट जन सुराज के विचारों और वादों के अनुरूप है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इसमें समाज के सभी वर्गों को उनकी जनसंख्या के हिसाब से भागीदारी दी गई है. उन्होंने बड़े दलों को चुनौती देते हुए कहा, 'जो बड़े दल सामाजिक न्याय और भागीदारी की बात करते हैं, उन्होंने अपने जीवन में जितने लोगों को भागीदारी नहीं दी होगी, उतने लोग जन सुराज की पहली सूची में आ गए हैं.'
यह भी पढ़ें...
उन्होंने राजद को भी चुनौती देते हुए कहा कि वे 100-150 सीटें लड़ने पर 16-16 अति पिछड़ों को टिकट देकर दिखाएं. उन्होंने यह भी कहा कि जिन मुस्लिम समाज के वोटों पर उनकी पार्टी चलती है, वे उन्हें उनकी आबादी के हिसाब से टिकट देकर दिखाएं.
"टिकट में कोई लेन-देन नहीं हुआ"
प्रशांत किशोर ने लिस्ट में शामिल 51 नामों पर खुशी जताते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता है कि जन सुराज के टिकट बंटवारे में एक रुपये का भी लेन-देन हुआ है. उन्होंने कहा, 'लोग खुश या नाराज हो सकते हैं, लेकिन कोई यह नहीं कह सकता कि टिकट पैसे लेकर दिया गया है. बाकी दलों के दलाल पूरे पटना में घूमते हैं, लेकिन जन सुराज में टिकट का सौदा करने वाला कोई नहीं है.'
राघोपुर सीट पर भी चर्चा
जब प्रशांत किशोर से राघोपुर सीट पर उनके चुनाव लड़ने की चर्चा के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पुष्टि की कि 11 तारीख को वह राघोपुर जाएंगे. उन्होंने बताया कि उनके एक समर्थक ने उनके नाम से राघोपुर से चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दिया था. प्रशांत किशोर ने कहा कि राघोपुर जाकर वह खुद तय करेंगे कि आगे कौन चुनाव लड़ेगा.
यहां देखें वीडियो
यह खबर भी पढ़ें:
जन सुराज के 51 उम्मीदवारों की लिस्ट आई सामने, इस सीट से लड़ेंगे ये दिग्गज, देखें पूरी लिस्ट
जन सुराज की पहली लिस्ट देख भड़क गया कार्यकर्ता, खूब सुनाई खरी-खोटी, देखें Video