Bihar Election: 'बदल चुका है बिहार', खेसारी लाल यादव को पवन सिंह का जवाब, पत्नी ज्योति के सवाल पर काट गए कन्नी
पवन सिंह ने कहा कि बिहार अब बदल चुका है और हर जगह विकास दिखाई दे रहा है. उन्होंने पार्टी के आदेश का पालन करने और किसी विवाद पर ज्यादा प्रतिक्रिया न देने की बात भी कही.

भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह ने पटना से चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले पवन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार अब पहले जैसा नहीं रहा, अब हर जगह विकास ही विकास दिखाई दे रहा है.
पवन सिंह ने कहा, "बिहार बदल चुका है, पहले और अब के बिहार में बड़ा फर्क है. अब हर जगह विकास नजर आता है."
खेसारी के बयान को दिया जवाब
खेसारी लाल यादव के जंगल राज को लेकर दिए गए बयान पर पवन सिंह ने कहा, "देख लीजिए पहले क्या था और अब क्या है. अब तो विकास ही विकास है." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी का आदेश उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है और जो भी पार्टी कहेगी, वही वह करेंगे.
यह भी पढ़ें...
पत्नी के मैदान में आने पर क्या बोले पलन सिंह
जब पवन सिंह से उनकी पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने और उन्हें सपोर्ट करने के सवाल किए गए, तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
पवन सिंह ने यह भी कहा कि किसी के मुंह से जुबान फिसल गई है तो उस पर ज़्यादा प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग जो भाषण दे रहे हैं, उसे वैसे ही लेना चाहिए और समझने में फर्क होता है.
अंत में उन्होंने गर्व से कहा, "बिहारी कहना गर्व की बात है और मैं गर्व से कहता हूं कि मैं बिहार हूं."










