Mokama Murder Case: दुलारचंद यादव मामले में कुल 3 FIR दर्ज, अनंत सिंह समेत 5 पर केस, 2 आरोपी गिरफ्तार

Mokama Murder Case: मोकामा हत्याकांड में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद अब पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि इस मामले में कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं- एक दुलारचंद यादव के परिवार की ओर से, दूसरी अनंत सिंह की ओर से और तीसरी पुलिस की तरफ से.

दुलारचंद हत्याकांड में एसपी विक्रम सिहाग ने दी बड़ी जानकारी
दुलारचंद हत्याकांड में एसपी विक्रम सिहाग ने दी बड़ी जानकारी
social share
google news

Mokama Murder Case: बिहार चुनाव से पहले मोकामा में जन सुराज के समर्थक और आपराधिक छवि वाले नेता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. गुरुवार शाम में हत्या होने के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है. इस घटना पर अब पटना के ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मामले में अब तक कुल तीन एफआईआर (FIR) दर्ज की गई हैं और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव यात्रा उनके पैतृक आवास के लिए रवाना हो गई है, जहां से अंतिम संस्कार किया जाएगा.

तीन एफआईआर दर्ज, अनंत सिंह नामजद

एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से और पुलिस की तरफ से अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं. पहली एफआईआर मृतक दुलारचंद यादव के पोते की तरफ से की गई है, जिसमें जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह समेत कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. दूसरी एफआईआर अनंत सिंह के पक्ष से भी दर्ज कराई गई है, जिसमें छह लोगों को आरोपी बनाया गया है. 

इसके अलावा, तीसरी एफआईआर पुलिस ने खुद सार्वजनिक स्थल पर पत्थरबाजी और हंगामा करने के आरोप में दर्ज की है, जिसमें घटना में शामिल सभी लोग आरोपी बनाए गए हैं. एसपी ने अनंत सिंह को आरोपी बनाए जाने की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें...

दो आरोपी गिरफ्तार, छापेमारी जारी

ग्रामीण एसपी सिहाग ने बताया कि पुलिस ने घटना के वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारियां उन लोगों की हुई हैं जो घटना स्थल पर रोड़ेबाजी (पत्थरबाजी) और हंगामा में शामिल थे.

एसपी ने स्पष्ट किया कि बाकी नामजद और अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पुलिस बल तैनात किया गया है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट

दुलारचंद यादव की मौत कैसे हुई, इस संबंध में एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि मृत्यु के कारण की सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी. उन्होंने बताया कि डेड बॉडी का पोस्टमार्टम आज तीन डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया है. एसपी ने पहली नजर (पुलिस इन्क्वेस्ट) में बताया कि मृतक के पैर के निचले हिस्से (टखने या एंकल जॉइंट के नीचे) पर गोली जैसा एक निशान मिला है, जिसकी पुष्टि डॉक्टर रिपोर्ट आने के बाद ही करेंगे. डॉक्टर जल्द ही अपनी अंतिम रिपोर्ट जमा कर देंगे, जिसके बाद पुलिस अनुसंधान को आगे बढ़ाएगी.

यहां देखें पुलिस की बाइट

यह खबर भी पढ़ें: गोली लगने से नहीं हुई दुलारचंद यादव की मौत, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताई ये बड़ी बात

    follow on google news