दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद एक्शन में आया चुनाव आयोग, निकाला ये सख्त ऑर्डर!
मोकामा हत्याकांड के बाद चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है. आयोग ने अधिकारियों को अवैध हथियार तुरंत जब्त करने और कानून-व्यवस्था कड़ाई से लागू करने का निर्देश दिया है. शव यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद पंडारक में वीणा देवी के काफिले पर हमले की एक नई FIR दर्ज हुई है.

30 अक्टूबर को मोकामा में दुलार चंद यादव हत्याकांड के बाद चुनाव आयोग (Election Commission) अब एक्शन में आ गया है. आयोग ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर (कानून व्यवस्था) को लेकर सख्ती दिखाई है.
अवैध हथियार जब्त करने का निर्देश
चुनाव आयोग ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिया है. सभी अधिकारियों को लॉ एंड ऑर्डर को बहुत सख्ती से लागू करना होगा. साथ ही, इलाके से अवैध हथियारों की तुरंत बरामदगी करने का टास्क दिया गया है. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग ने सभी को सख्त गाइडलाइन मानने को कहा है.
CEC ने की समीक्षा
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार की स्थिति की समीक्षा की थी. इसके बाद ही यह सख्त फैसला लिया गया.
यह भी पढ़ें...
मोकामा में एक और FIR दर्ज
मोकामा हत्याकांड को लेकर अब तक कई मामले दर्ज हो चुके हैं. ताजा खबर यह है कि आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी के समर्थकों की शिकायत पर पंडारक थाने में एक और FIR दर्ज की गई है. यह शिकायत कल (शुक्रवार) दुलारचंद यादव की शव यात्रा के दौरान पंडारक में हुए बवाल के बाद दर्ज हुई है.
शुक्रवार को क्या हुआ था?
जानकारी के अनुसार, दुलार चंद यादव की शव यात्रा के दौरान पंडारक में हंगामा हुआ. इस बवाल में वीणा देवी के काफिले की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई. इस घटना में सुमित, सोनू और गोलू को आरोपी बनाया गया है.
अब तक इस कुल कितनी FIR हुईं?
मोकामा हत्याकांड से जुड़े मामले में अब तक चार FIR दर्ज हो चुकी हैं. इनमें से तीन FIR भदौर थाने में हैं, जबकि एक FIR पंडारक थाने में दर्ज की गई है.
1. पहली FIR: दुलारचंद के पोते नीरज कुमार की शिकायत पर. इसमें अनंत सिंह, उनके दो भतीजे राजवीर व कर्मवीर, छोटन सिंह और कंजय सिंह नामजद हैं.
2. दूसरी FIR: अनंत सिंह के समर्थक जितेंद्र कुमार की शिकायत पर. इसमें जनसुराज प्रत्याशी प्रियदर्शी पियूष, लखन महतो, बाजो महतो, नीतीश महतो, ईश्वर महतो, अजय महतो नामजद हैं.
3. तीसरी FIR: पुलिस ने खुद दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में दर्ज की है.
4. चौथी FIR: पंडारक थाने में वीणा देवी के समर्थकों की तरफ से दर्ज हुई.










