Mokama Murder: दुलारचंद यादव की हत्या से बदल गया मोकामा का चुनावी माहौल, अनंत सिंह होंगे गिरफ्तार?
Mokama Murder: मोकामा हत्याकांड के बाद इलाके का चुनावी माहौल पूरी तरह बदल गया है. जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद अनंत सिंह पर एफआईआर दर्ज होने से सियासी हलचल तेज हो गई है. पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है और छापेमारी जारी है. फिलहाल अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

बिहार में 6 नवंबर यानी आगामी गुरुवार को पहले फेज की वोटिंग होनी है. लेकिन इससे पहले ही मोकामा के साथ-साथ प्रदेश की राजनीति अपने चरम पर है. 30 अक्टूबर को मोकामा में हुए दुलारचंद यादव की हत्या के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है. एक ओर दुलारचंद के परिजन इस हत्या का आरोप अनंत सिंह पर लगा रहे है, वहीं अनंत सिंह ने इसे सूरजभान सिंह का खेला बताया है. फिलहाल 3 FIR दर्ज कराए गए है, जिसमें अनंत सिंह भी आरोपी बनाए गए.
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और छापेमारी की जा रही है. इस घटना की वजह से मोकामा का चुनावी माहौल पूरी तरह बदल गया है. अब सवाल उठता है कि क्या चुनाव से पहले अनंत सिंह गिरफ्तार हो जाएंगे? आइए विस्तार से समझते हैं पूरी बात.
घटना के बाद कहां हैं अनंत सिंह?
घटना के थोड़ी ही देर बाद अनंत सिंह ने मीडिया को एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने पूरी कहानी नैरेट की थी. लेकिन उसके बाद अनंत सिंह का कोई भी बयान नहीं आया है. वहीं दुलारचंद यादव के परिजनों ने अनंत सिंह पर हत्या का आरोपी बनाया है और अनंत सिंह अंडरग्राउंड हो गए है यानी ना तो कोई बयान नहीं दिया या नहीं सार्वजनिक तौर पर सामने आए है. इस घटना के बाद मोकामा में चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम ही गया है.
यह भी पढ़ें...
पुलिस कर रही छापेमारी
वहीं इस मामले में ग्रामीण एसपी विक्रम सुहाग ने जानकारी देते हुए कहा कि, इस मामले में अब तक 2 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. जो भी मीडिया में या फिर सोशल मीडिया में वीडियो उपलब्ध है उन वीडियो के आधार पर भी जांच करके आगे गिरफ्तारी कर रही है. जब उनसे पूछा गया कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी कब होगी तो उन्होंने कहा कि हम अनुसंधान कर रहे हैं.
साथ ही विकास सुहाग ने यह भी कहा कि इस मामले में छापेमारी की जा रही है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पुलिस बल तैनात किया गया है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
बीते कल पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया था कि उनकी मौत गोली लगने से नहीं हुई है और रिपोर्ट आने पर ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. रिपोर्ट आने के बाद पता कि दुलारचंद यादव की मौत फेफड़ों के फटने और छाती की कई पसलियों के टूटने की वजह से हुई है. डॉक्टरों ने यह भी कहा कि उनके सीने पर भारी प्रहार या दबाव पड़ा जिससे फेफड़ों को ज्यादा नुकसान पहुंच गया.
6 तारीख को मोकामा में है चुनाव
इस मामले ने इसलिए भी तूल पकड़ा है क्योंकि एक तो अनंत सिंह पर हत्या का आरोप दर्ज है और दूसरा 6 नवंबर को मोकामा में वोटिंग भी है. फिलहाल पुलिस की टीम लगातार वहां गस्ती दे रही है और इसी बीच चुनाव आयोग ने भी डीजीपी से मोकामा घटना पर डिटेल्ड रिपोर्ट भी मांगी है.










