JVC Poll Bihar Election: बिहार में किसकी बनेगी सरकार? JVC पोल में आए चौंकाने वाले नतीजे! 

JVC Poll Bihar: बिहार चुनाव 2025 के नए JVC पोल के अनुसार, NDA बहुमत के करीब है. इसे 120-140 सीटें मिल सकती हैं. RJD गठबंधन (MGB) को 93-112 सीटों का अनुमान है, यानी NDA को कड़ी चुनौती मिलेगी.

JVC Poll Bihar
JVC Poll Bihar
social share
google news

JVC Poll Bihar: बिहार की राजनीति में चुनावी हलचल तेज है. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही हैं, वैसे ही चुनावी समीकरणों को लेकर अटकलें चरम पर हैं. इसी बीच JVC पोल का एक पोल सामने आया है. इस पोल के आंकड़े बता रहे हैं कि NDA बहुमत की दहलीज पर खड़ा है, जबकि महागठबंधन (MGB) को कड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है. आइए देखते हैं JVC पोल के आंकड़े क्या कहते हैं...

JVC पोल ने अनुमान लगाया है कि बिहार चुनाव 2025 में कुल 243 सीटों में NDA को 120 से 140 सीटें मिल सकती हैं. महागठबंधन (MGB) को 93 से 112 सीटें दिखाई दे रही हैं. जन सुराज पार्टी को सिर्फ 1 सीट का अनुमान है.

NDA की मजबूत स्थिति

सर्वे के अनुसार, NDA के घटक दलों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 70 से 81 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, जनता दल (यूनाइटेड) (JDU)) 42 से 48 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. छोटे सहयोगियों जैसे LJP(RV) को 5 से 7, HAM(S) को 2 और RLM को 1 से 2 सीटें मिल सकती है. कुल मिलाकर सर्वे में NDA की स्थिति मजबूत दिख रही है.

यह भी पढ़ें...

NDA: 120 से 140

BJP 70 से 81
JD(U) 42 से 48
LJP(RV) 5 से 7
HAM(S) 2
RLM 1 से 2

महागठबंधन के लिए मुश्किल

महागठबंधन के लिए यह पोल चिंता का विषय हो सकता है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को सबसे अधिक 69 से 78 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 9 से 17 सीटें, जबकि वाम दलों CPI(ML), CPI, और CPI(M) को मिलाकर लगभग 14 से 17 सीटें मिल सकती हैं. MGB के नेताओं का कहना है कि जमीनी हकीकत पोल से अलग है. इनमें CPI(ML) को 12 से 14. CPI को 1 और CPI(M) को 1 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है.

महागठबंधन: 93 से 112

RJD 69 से 78 सीटें
Congress 9 से 17
CPI(ML) 12 से 14
CPI 1
CPI(M) 1 से 2

जन सुराज का सीमित प्रभाव

प्रशांत किशोर की नई राजनीतिक पहल, जन सुराज पार्टी, को इस सर्वेक्षण में केवल 1 सीट मिलने का अनुमान है, जो पार्टी के लिए एक झटका माना जा सकता है. AIMIM, BSP और अन्य छोटी पार्टियों के खाते में 8 से 10 सीटें जा सकती हैं.

प्रशांत किशोर का प्रभाव कमजोर!

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को सिर्फ 1 सीट मिलने का अनुमान है. पार्टी ने ग्राउंड पर खूब एक्टिव रहने के बाद भी पोल में कमजोर दिखती नजर आ रही है. इसके अलावा अन्य दलों में AIMIM, BSP को 8 से 10 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

    follow on google news