बिहार चुनाव को लेकर फलोदी सट्टा बाजार में बड़ा बदलाव, महागठबंधन को लेकर आई नई खबर!

बिहार चुनाव के नतीजे कल यानी 14 नवंबर को आएंगे. अधिकतर एग्जिट पोल में NDA को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान है. इसी बीच फलोदी सट्टा बाजार का ताजा अनुमान सामने आया है. आइए देखते हैं यह इसमें क्या अनुमान लगाया गया है.

Bihar Phalodi Satta Bazar
AI IMAGE
social share
google news

Bihar Phalodi Satta Bazar Prediction: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सभी चरणों का मतदान हो चुका है. अब 14 नवंबर को आने वाले नतीजों का इंतजार सबको है. इस बीच, विभिन्न सर्वे एजेंसियों और सट्टा बाजारों ने अपने एग्जिट पोल जारी किए हैं. इनमें NDA की मजबूत स्थिति दिख रही है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि सीटों की संख्या के लिहाज से RJD सबसे आगे नजर आ रही है.

फलोदी सट्टा बाजार का ताजा अनुमान

बिहार चुनाव पर राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने 13 नवंबर को अपना लेटेस्ट अनुमान जारी किया है. इसके अनुसार, NDA  को 141 से 143 सीटें मिल सकती हैं. कुछ दिन पहले यह अनुमान 146 से 149 सीटों का था. जो अब थोड़ा नीचे आ गया है.

पार्टीवार सीटों की संख्या देखें तो भाजपा को 65 से 67 सीटें और जेडीयू को 60 से 62 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, आरजेडी को 69 से 71 सीटें हाथ लग सकती हैं. फलोदी बाजार में  सबसे अधिक सीटें लाने के मामले में RJD टॉप पर दिख रही है.

यह भी पढ़ें...

महागठबंधन की सीटों में थोड़ी सुधार!

महागठबंधन के लिए सट्टा बाजार ने नया आंकड़ा बताया है. अब MGB को 93 से 95 सीटें मिलने का अनुमान है. बुधवार तक यह संख्या 85 से 89 के बीच थी. नए अनुमान में महागठबंधन की स्थिति में हल्का सुधार दिख रहा है.

बिहार में मतदाताओं ने रचा इतिहास

इस बार चुनाव में बिहार के मतदाताओं ने वोटिंग के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के अनुसार, इस बार कुल मतदान प्रतिशत 66.91% रहा. जो कि 1951 के बाद का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. पहले चरण में 69.04% और दूसरे चरण में 68.76% वोट पड़े और दोनों चरणों का औसत यही 66.91% दर्ज किया गया.

महिलाओं ने की बपंर वोटिंग 

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस बार बिहार में महिलाओं ने कमाल कर दिखाया है. करीब 71% महिलाओं ने वोट डाला है, जबकि पुरुषों की भागीदारी 62.8% दर्ज की गई. यानी महिलाओं ने पुरुषों से 8% ज्यादा वोट किया.

पोल ऑफ पोल्स में NDA को बढ़त

अगर एग्जिट पोल पर नजर डाले तो एनडीए को 135 से 155 सीटें मिलने का पूर्वानुमान है. महागठबंधन को 75 से 90 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को 1-2 सीटें और प्रशांत किशोर की जन सुराज को भी 1-2 सीटें मिल सकती हैं.

एग्जिट पोल से जुड़ी अन्य खबरें :

Today's Chanakya Exit Poll में किसकी बन रही सरकार? किस जाति ने किसे दिया वोट...देखें चौंकाने वाला आंकलन

Axis My India Exit Poll: बिहार के 6 रीजन में से 4 पर महागठबंधन की बल्ले-बल्ले! देखें आंकडे़

Axis My India के एग्जिट पोल में बड़ा उलटफेर, आरजेडी बनने जा रही नंबर वन पार्टी, BJP तीसरे नंबर पर

    follow on google news