पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव परिणाम से पहले ही दर्ज हुआ केस, जानें पूरा मामला

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी और काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह की मुश्किलें चुनाव परिणाम से पहले ही बढ़ गई हैं. बिक्रमगंज SDM प्रभात कुमार ने उन पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज कराया है. आरोप है कि ज्योति सिंह होटल में बाहरी लोगों के साथ ठहरी थीं, स्वीकृत गाड़ियों से अधिक वाहनों का इस्तेमाल किया.

Pawan Singh wife Jyoti Singh case
पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह पर केस दर्ज (Photo: Instagram @jyotipsingh999)
social share
google news

बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों ही फेज में इस बार रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है. इस बार चुनावी मैदान में बाहुबली नेताओं के साथ-साथ कई दिग्गज नेता भी चुनावी रण में थे. इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ी. लेकिन चुनाव परिणाम से पहले ज्योति सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है, क्योंकि उनपर आचार संहिता के उल्लंघन करने पर केस दर्ज किया गया है. यह केस खुद बिक्रमगंज के SDM प्रभात कुमार ने दर्ज कराया है. परिणाम से पहले आई इस खबर ने राजनीतिक गलियारों को गरमा दिया है. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.

ज्योति सिंह ने ऐसा क्या किया?

यह मामला रोहतास जिला के बिक्रमगंज क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक 11 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान से एक रात पहले काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह बिक्रमगंज के बीच विंध्यवासिनी होटल में रुकी हुई थी. उसी होटल में चुनाव प्रचार के लिए बाहर से आए कुछ लोग भी ठहरे हुए थे. जब इसकी सूचना एसडीएम प्रभात कुमार को मिली तब वे मौके पर पहुंचे और छापेमारी करने लगे. इसी दौरान ज्योति सिंह ने इसका विरोध किया और एसडीएम से बहस हो गई थी.

किस वजह से दर्ज हुआ केस?

एसडीएम ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए बताया है कि, ज्योति सिंह कई बाहरी आदमी के साथ होटल में ठहरी थी, जो की काराकाट विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले नहीं थे. ज्योति सिंह स्वीकृत गाड़ियों से ज्यादा गाड़ियों का उपयोग कर रही थी. साथ ही छापेमारी में उन्होंने बाधा पैदा किया और उम्मीदवार ने कोई मदद नहीं की. इन्हीं कारणों के कारण ज्योति सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें...

चुनाव में ज्योति सिंह की क्या है स्थिति?

बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों फेज के मतदान खत्म होने के बाद कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया. लगभग सभी एग्जिट पोलों में एनडीए को बहुमत मिलते हुए दिखाया गया. इसी बीच DV Research ने 243 सीटों पर सीट वाइज एग्जिट पोल जारी किया जिसके मुताबिक काराकाट सीट से पवन सिंह की पत्नी और निर्दलीय उम्मीदवर ज्योति सिंह चुनावी रेस में भी नहीं है. उनकी जगह इस सीट पर CPI (ML) और JDU के बीच टफ फाइट है.

यह खबर भी पढ़ें: Today's Chanakya Exit Poll में किसकी बन रही सरकार? किस जाति ने किसे दिया वोट...देखें चौंकाने वाला आंकलन

    follow on google news