Bihar Weather Update: बिहार में कड़ाके की सर्दी दे रही दस्तक, अधिकांश जिलों में छाएगा कोहरा

Bihar Weather today: बिहार में ठंड और कोहरा के अलावा बारिश को लेकर क्या है अलर्ट? क्या बिहार में अब पड़ने वाली है कड़ाके की सर्दी? आसमान में छाए रहेंगे बादल या कोहरा से विजिबिलिटी होगी कम? पढ़ें पूरी वेदर रिपोर्ट.

NewsTak
बिहार में बढ़ेगी सर्दी.
social share
google news

बिहार का मौसम: बिहार में सर्दी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान गिरेगा और अधिकांश जिलों में कोहरा विजिबिलिटी को कम करेगा. इससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. डेन्स फॉग का उड़ानों पर भी असर पर सकता है. 

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर और मध्य बिहार में सुबह से ही कोहरा छा सकता है. कुछ इलाकों में विजिबिलिटी भी काफी कम रह सकती है. ऐसे में सड़क पर चलते समय बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. अगले 24 घंटे तक न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेंटीग्रेट के बीच रह सकता है. वहीं दिन का तापमान 22 से 26 डिग्री सेंटीग्रेट के बीच दर्ज किया जा सकता है. 

दिन में धूप खिलने से ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. इससे रात में सर्दी बढ़ सकती है. जहां तक बारिश का सवाल है तो बिहार में अगले एक हफ्ते तक लगभग सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. आसमान में हल्के बादल देखें जा सकते हैं. 

बिहार में आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है. खासतौर पर उत्तर और मध्य बिहार में सर्दी बढ़ने की संभावना है. इन इलाकों में सुबह और रात में ज्यादा ठंड महसूस की जाएगी. 

यह भी पढ़ें...

जिलेवार जानिए मौसम का हाल

  • बिहार की राजधानी पटना केअलावा नालंदा और गया जिले में आज सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा. हालांकि धीरे-धीरे कोहरा छंटेगा और धूप निकलने से ठंड से राहत मिलेगी. दिन में मौसम साफ रहेगा. 
  • मुजफ्फरपुर, दरभंगा और समस्तीपुर जिले में सुबह में ज्यादा ठंड महसूस की जा सकती है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रहेगह. 
  • भागलपुर और मुंगेर जिले में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. हालांकि बारिश नहीं होगी. यहां मौसम शुष्क बना रहेगा. 
  • पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज जिले में सुबह धुंध छाया रहेगा. ठंड का असर देखने को मिल सकता है. हालांकि धूप निकलने से धुंध छंटेगा और ठंड से राहत मिलेगी. 
  • इन जिलों में रात में तापमान में गिरावट देखी जा सकता है. जिससे रात में ठंड का असर देखने को मिल सकता है. 
     

यह भी पढ़ें: 

Bihar Weather Update: बिहार में अभी जारी रहेगा ठिठुरन वाली ठंड का दौर, विजिबिलिटी हुआ कम, जानें 13 दिसंबर का मौसम
 

    follow on google news