Bihar Weather Update: सुबह-शाम कोहरा और ठिठुरन वाली ठंड से लोग परेशान, आने वाले दिनों में और भी गिरेगा तापमान, जानें 4 दिसंबर के मौसम का हाल

Bihar Weather Update: बिहार में दिसंबर की शुरुआत से ही ठंड लगातार बढ़ रही है. सुबह और शाम घने कोहरे, शीतलहर जैसी हवाओं और गिरते तापमान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 8–14 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है, जबकि मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में पारा और 2–4 डिग्री तक नीचे जा सकता है. जानें 4 दिसंबर के मौसम का पूरा हाल.

Bihar weather update 4 December
Bihar weather update 4 December
social share
google news

बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदलते हुए दिखाई दे रहा है. दिसंबर महीने की शुरुआत से ही ठंड ने अपना रंग दिखाना भी शुरू कर दिया है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा और ठिठुरन वाली ठंड महसूस होने लगी है. कई जिलों में तो लोग ठंड से बचने के लिए आग जलाकर बैठ रहे है ताकि उनका शरीर गर्म हो सकें. पिछले 24 घंटों में राज्य के कई इलाकों में अचानक रात में ठंड बढ़ी. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड अभी और बढ़ेगी.

सुबह-शाम दोनों वक्त देखने को मिला कोहरा

राज्य में पिछले 24 घंटों में तापमान में गिरावट देखने को मिला. बेतिया, पटना, गोपालगंज सहित लगभग 12 जिलों में कोहरे के साथ-साथ हल्की हवाओं ने लोगों को ठंड का अहसास दिलाया. पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान भागलपुर के सबौर में 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि इस दौरान भी कहीं बारिश नहीं हुई है लेकिन ठंड लगातार बढ़ रही है. 

4 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम?

आज यानी 4 दिसंबर की बात करें तो तापमान में एक बार फिर गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे की सुबह और शाम के वक्त ठंड बढ़ सकती है. वहीं कई जिलों में घने कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. 

यह भी पढ़ें...

पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूवी चंपारण, गोपालगंज

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस

सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 14-16 डिग्री सेल्सियस

सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 14-16 डिग्री सेल्सियस

बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 10-12 डिग्री सेल्सियस

पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस

भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया

  • अधिकतम तापमान: 24-26 डिग्री सेल्सियस
  • न्यूनतम तापमान: 12-14 डिग्री सेल्सियस 

आने वाले दिनों का कैसा रहेगा हाल?

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास क्षेत्रों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, और 5 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी इलाकों को प्रभावित करेगा. इससे तापमान में गिरावट हो सकती है. साथ ही राज्य में अगले 48 घंटों के अंदर फिर से एक बार न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट देखने को मिलेगी जिसकी वजह से रात और सुबह के वक्त ठंड और बढ़ेगी.

यह खबर भी पढ़ें: 'पगला गया है क्या तू...' सचिव और सुरक्षाकर्मी के बाद भाई वीरेंद्र ने अब किसे धमकाया? देखें वीडियो

    follow on google news