Bihar Weather Update: मकर संक्रांति के दिन भी बिहार में नहीं थमेगा कंपकंपी वाली ठंड का सितम, अररिया-किशनगंज समेत कई जिलों में अलर्ट जारी
Bihar Weather Update: मकर संक्रांति के दिन भी बिहार में ठंड और घने कोहरे का असर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने अररिया, किशनगंज समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जानिए 14 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम, कितनी रहेगी ठंड, कोहरे का असर, विजिबिलिटी की स्थिति और आने वाले दिनों का पूरा मौसम पूर्वानुमान.

बिहार में जनवरी के शुरुआत से ही कंपकंपी वाली ठंड ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है. अब एक ओर जहां लगभग आधी जनवरी बीत गई है, दूसरी ओर ठंड और कोहरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. पछुआ हवाओं, गिरते तापमान और लगातार छाए कोहरे ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. सुबह और रात के समय कंपकंपाती ठंड के साथ घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है, वहीं सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम होने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है. खासकर उत्तर बिहार के कई जिलों में कोल्ड-डे जैसी स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों को दिनभर धूप का इंतजार करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी को भी राज्य में ठंड और कोहरा का असर जारी रहेगा.
पिछले 24 घंटों का मौसम हाल
पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य में कंपकंपी वाली का ठंड और घने कोहरे का दौर देखने को मिला, हालांकि कहीं भी बारिश नहीं हुई. राज्य का अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस से 27.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि सबसे अधिक तापमान किशनगंज में 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबौर (भागलपुर) में 5.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया. घने कोहरे की वजह से राज्य के लगभग सभी जिलों में सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम रही.
14 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी को भी बिहार में ठंड का सितम जारी रहने वाला है. हर दिन की तरह ही सुबह और देर रात के समय ठंड ज्यादा महसूस की जाएगी. वहीं उत्तर बिहार के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जहां घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज जिले शामिल हैं. बाकी जिलों में फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन मौसम की ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें...
पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूवी चंपारण, गोपालगंज (उत्तर पश्चिम बिहार)
- अधिकतम तापमान: 20-22 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस
सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर (उत्तर मध्य बिहार)
- अधिकतम तापमान: 20-22 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस
सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार (उत्तर पूर्व बिहार)
- अधिकतम तापमान:22-24 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस
बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल (दक्षिण पश्चिम बिहार)
- अधिकतम तापमान:22-24 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस
पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद (दक्षिण मध्य बिहार)
- अधिकतम तापमान:22-24 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस
भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया (दक्षिण पूर्व बिहार)
- अधिकतम तापमान:22-24 डिग्री सेल्सियस
- न्यूनतम तापमान: 08-10 डिग्री सेल्सियस
आने वाले दिनों का हाल
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 7 दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. 15 और 16 जनवरी को भी उत्तर बिहार के कई जिलों में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाने की संभावना है. 17 जनवरी से मौसम में थोड़ा सुधार हो सकता है और कोहरे की स्थिति में कमी आने की उम्मीद है. तापमान में अगले 3-4 दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, इसके बाद अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर रहने का अनुमान है.
यह खबर भी पढ़ें: प्रशांत किशोर को बड़ा झटका! जन सुराज से रितेश पांडे का इस्तीफा, क्या अब मनीष कश्यप की बारी?










