Bihar weather update: बर्फीली हवाओं ने बिहार को कंपकपाया, आगामी दिनों में कैसा रहेगा हाल, जानें
बिहार में पछुआ हवाओं ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटों में सबौर में रात सबसे ठंडी रही. यहां तापमान 9 डिग्री से भी नीचे आ गया. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में सर्दी और ठिठुरन और बढ़ेगी. कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिलेगा.

बिहार में पछुआ हवाओं ने तापमान गिराना शुरू कर दिया है. इन हवाओं के चलते कई इलाकों में लोगों की कंपकपी छूटने लगी है. पिछले 24 घंटों में सबौर (भागलपुर) में इस सीजन की सबसे सर्द रात रही. यहां तापमान 8.3 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम दिशा से लगातार आ रही शुष्क और बर्फीली हवाओं के कारण बिहार में ठंड बढ़ी है.
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचण बना हुआ है. मध्यक्षोभ मंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ जिसका अक्ष औसत समुद्र तल से 5.8 कि.मी. ऊपर है. इस सिस्टम के कारण अगले 4 से 5 दिनों के दौरान राज्य के अनेक भागों के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. अगले तीन से चार दिनों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों के न्यूनतम तापमान में भी कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं जताई गई है.
IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में कश्मीर में सूखी ठंड और बढ़ सकती है क्योंकि 15 दिसंबर से पहले बारिश या बर्फबारी की कोई उम्मीद नहीं है. पूरे उत्तर भारत में ठंडी हवाएं चल सकती हैं. यानी आगामी दिनों में बिहार में भी इसका असर देखा जा सकता है.
कोहरे का पूर्वानुमान
अगले दो दिनों के दौरान राज्य के एक या दो स्थानों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान प्रदेश का मौसम आमतौर से शुष्क बने रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें...
पटना शहर में आज का मौसम
पटना में आज धुंध रहने की संभावना नहीं है. आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेंटीग्रेट के आसपास रहने की संभाना है. 8 दिसंबर को भी न्यूनतम तापमान यानी रात के तापमान में एक डिग्री की बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है. 9 और 10 दिसंबर को भी लगभग यही हाल रहने के आसार हैं. 11 दिसंबर को दिन और रात दोनों का पारा एक-एक डिग्री गिर सकता है.
यह भी पढ़ें:










