Mokama Murder: दुलार चंद यादव के शव यात्रा में भी चले ईंट पत्थर, गोलियां चलने का भी आरोप, देखें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Mokama News: मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के बाद अब उनकी शव यात्रा के दौरान भी हिंसा भड़क उठी. रिपोर्ट्स के मुताबिक भीड़ ने शव वाहन पर ईंट-पत्थर बरसाए और गोलियां चलने का भी आरोप लगा है. मौके पर अफरातफरी मच गई और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा क्षेत्र में जन सुराज के समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के कारण इलाके में तनाव का माहौल है. काफी मान मनौव्वल के बाद दुलार चंद की शव यात्रा निकाली गई थी. लेकिन इसी बीच शव पर ईंटें-पत्थर चलने की खबर सामने आई है. मिल रही जानकारी के मुताबिक गाड़ी का कांच भी तोड़ दिया हया है और गोलियां भी चलाई गईं है. इस पत्थरबाजी और गोली चलने के बाद इलाके में एक बार फिर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई है. पत्थरबाजी के बाद सड़कों पर ईंटे-पत्थर साफ तौर पर देखे जा सकते है.
लोगों ने गाड़ियां मोड़ ली वापस
शव यात्रा के दौरान पत्थर बाजी करने की वजह से एक बार इलाके में तनाव का माहौल और बढ़ भी गया है. जो लोग इस शव यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे, वे अपनी गाड़ियों मोड़ कर वापस ले जा रहे है. वहीं इस पत्थर बाजी के दौरान कुछ लोगों को चोट भी आई है और एक गाड़ी का कांच भी टूटा हुआ दिखाई दे रहा है.
यहां देखें एक्सक्लूसिव वीडियो
अनंत सिंह ने सूरजभान को ठहराया जिम्मेदार
गुरुवार शाम करीब 4 बजे दुलार चंद की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अनंत सिंह ने सूरजभान सिंह को जिम्मेदार ठहराया था. अनंत सिंह ने कहा कि, पहले हमारी गाड़ियों पर हमला हुआ था और दुलार चंद ने हाथ छोड़ा था. यह सब किया हुआ सूरजभान का है कि कैसे भी चुनाव से पहले लड़ाई-झगड़ा हो जाए. ये सब सूरजभान का ही खेला है.
यह भी पढ़ें...
परिजनों ने अनंत सिंह पर लगाया हत्या का आरोप
जन सुराज के समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के बाद परिजनों का बुरा हाल है. उन्होंने अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर इस हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के दिए बयान के आधार पर अनंत सिंह सहित 5 लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण स्थिति है.
पीयूष प्रियदर्शी का प्रचार कर रहे थे दुलार चंद
इस विधानसभा चुनाव में दुलार चंद यादव जन सुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी का प्रचार कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार दुलार चंद यादव भी आपराधिक छवि वाले लोग थे और उनपर कई गंभीर आरोप भी दर्ज है. वहीं इस हत्याकांड से मोकामा में हलचल तेज हो गई है कि आखिर इस चुनाव में मोकामा की जनता किसके साथ है.












