Dularchand Yadav Murder: ढाई घंट चला दुलारचंद यादव का पोस्टमार्टम, पोते ने किया बड़ा दावा, देखें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट 

Dularchand Yadav Murder: बिहार के मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद अब उनका पोस्टमार्टम भी हो गया है. बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में करीब ढाई घंटे तक चले पोस्टमार्टम में यह पुष्टि हुई है कि दुलारचंद यादव को गोली मारी गई थी. इस दौरान अस्पताल परिसर में उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही.

दुलारचंद के पोते ने पोस्टमार्टम को लेकर किया बड़ा दावा
दुलारचंद के पोते ने पोस्टमार्टम को लेकर किया बड़ा दावा
social share
google news

मोकामा में हुए जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद इलाके में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. लेकिन फिलहाल दुलारचंद यादव पोस्टमार्टम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पोस्टमार्टम में यह साफ हो गया है कि दुलारचंद यादव को गोली मारी गई थी. करीब ढाई घंटे तक यह पोस्टमार्टम बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में हुआ और इस दौरान अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही. पोस्टमार्टम के बाद उनके पोते रविरंजन ने बिहार तक से खास बातचीत की और दावा किया है कि डॉक्टर ने गोली लगने की पुष्टि कर दी है.

पोते रवि रंजन का बड़ा बयान

दुलारचंद यादव के पोते रवि रंजन ने पोस्टमार्टम के बाद एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिहार तक से बातचीत करते हुए कहा, साफ तौर पर हम लोग को रिपोर्ट आया है, गोली लगी हैऔर हमें न्याय मिलनी चाहिए. रवि रंजन ने दावा किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट उन्हें तत्काल दे दी गई है, जिसमें डॉक्टरों ने गोली लगने की पुष्टि की है.

उन्होंने आगे यह भी कहा कि, पहले उन्हें प्रशासन पर भरोसा नहीं था, लेकिन अब कार्रवाई के आश्वासन के बाद वे संतुष्ट हैं. उन्होंने यह भी बताया कि अब वे पैतृक आवास जा रहे हैं, जहां परिवार के लोग मिलेंगे और उसके बाद आज ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

शव यात्रा के दौरान हुई थी पत्थरबाजी

इससे पहले जब दुलारचंद यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए जा रहा था तभी अचानक ईंटें और पत्थर चलने की खबर सामने आई थी. उस समय दुलारचंद के समर्थक रास्ते में रूक अपनी गाड़ियां मोड़ने लगे थे. इस घटना के दौरान एक व्यक्ति को भी चोटें आई थी. 

समर्थकों में भारी आक्रोश

दुलारचंद यादव की मौत के बाद से ही उनके समर्थकों में भारी आक्रोश है. सुबह से ही समर्थक नारेबाजी करते हुए शव यात्रा में शामिल हुए. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में तकरीबन ढाई घंटे तक चली.

यहां देखें वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: दुलारचंद यादव ने अनंत सिंह की पत्नी को ऐसा क्या कहा था, जो हत्याकांड के बाद खूब है चर्चा में

follow on google news