गया में दसवीं का एडमिट कार्ड लेने निकली 4 लड़कियां भाग गई दिल्ली, पकड़ाई तो सामने आई हैरान करने वाली बात

Gaya news: बिहार के गया जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दसवीं का एडमिट कार्ड लेने निकली एक ही स्कूल की चार नाबालिग लड़कियां दिल्ली भाग गईं. पुलिस की SIT टीम ने तकनीकी जांच के बाद उन्हें सकुशल बरामद किया. पूछताछ में सामने आया कि लड़कियां कपल के रूप में साथ रहना चाहती थीं, जिसके लिए दो ने लड़कों का वेश भी अपना लिया था.

Bihar girls missing case
गया में घर से भागी 4 लड़कियां दिल्ली में बरामद
social share
google news

जब इंसान के सिर पर प्यार सवार हो जाता है तो उसे कुछ सही गलत नहीं दिखता है. उन्हें बस एक-दूसरे के साथ रहने का ही समझ आता है और कई बार लोग इस वजह से सारी हदें भी पार कर देते है. बिहार के गया जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक ही स्कूल की 4 लड़कियां एक-दूसरे के प्यार में इस कदर आगे बढ़ गए कि वे घर से ही फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए SIT गठन कि और अब चारों लड़कियों को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया गया है. आइए विस्तार से जानते हैं अजीबो-गरीब मामले की पूरी कहानी.

दसवीं का एडमिट कार्ड लेने के घर से निकली थी

मिली जानकारी के मुताबिक चारों लड़कियां गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र के अनुग्रह कन्या उच्चतर विद्यालय में पढ़ती है. 16 जनवरी को वे लोग घर से दसवीं का एडमिट कार्ड लेने के लिए निकली थी, लेकिन अचानक से गायब हो गई है. जब लड़कियां घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों को टेंशन हुआ और उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन लड़कियां नहीं मिली तो एक परिजनों ने डेल्हा थाना में आवेदन दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर एक SIT गठन किया गया.

पहले बक्सर फिर भागी दिल्ली

SIT ने भी मामले की जांच शुरू कर दी. फिर एसआईटी और टेक्निक्ल टीम को पता चला कि सभी नाबालिग लड़कियां बक्सर में है. इस इनपुट के आधार पर एसआईटी बक्सर पहुंची, लेकिन तब तक लड़कियां दिल्ली पहुंच गई. इसी बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT टीम फ्लाइट से दिल्ली के निकल गई. 

यह भी पढ़ें...

कपल के रूप में रहना चाहती थी लड़कियां

SIT टीम जब दिल्ली पहुंची तो देखा कि 4 में से 2 लड़कियों ने अपना वेश-भूषा बदल लिया था. दो लड़कियों ने लड़के का रूप धारण लिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल में पढ़ने के दौरान ही चारों लड़कियों के बीच नजदीकियां बन गई थी और धीरे-धीरे लगाव ऐसा हो गया कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह पा रहे थे. इसी वजह से चारों ने मिलकर फैसला किया की वे कपल के रूप में रहेंगे और इसके लिए दो जोड़े भी बना लिए. उन्हें पता था कि घर वाले इस बात को मानेंगे नहीं इसलिए वे घर से भाग निकले और साथ रहने का फैसला किया.

पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी ये जानकारी

वहीं इस मामले में मंगलवार को टाउन डीएसपी(2) धर्मेंद्र भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जब गया पुलिस दिल्ली पहुंची, तो लड़कियों को देख वो भी चौंक गई क्योंकि 4 में से 2 लड़कियों ने लड़के का वेश-भूषा पहन रखा था. हालांकि पुलिस ने चारों लड़कियों को सकुशल बरामद किया और उन्हें वापस लेकर गया आ गई है.
  
डीएसपी ने आगे यह भी कहा कि, सभी नाबालिग लड़कियों के बयान कोर्ट में दर्ज किए जाएंगे और साथ ही इस मामले में कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है. उन्होंने यह भी बताया की चारों लड़कियों के परिजन को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क किया गया है.

यह खबर भी पढ़ें: पटना हॉस्टल कांड: 'शंभू गर्ल्स हॉस्टल' के सामने वाले हॉस्टल में क्या है माहौल? वार्डन और ओनर ने किए कई खुलासे

    follow on google news