BREAKING: लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू यादव को बड़ा झटका, कोर्ट ने तय किए आरोप

Land for Job Scam Case: दिल्ली की अदालत ने लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. कोर्ट ने बरी करने की मांग खारिज कर दी, अब मामले में ट्रायल चलेगा.

Land for Job Scam
Land for Job Scam
social share
google news

Land for Job Scam Case: जमीन के बदले नौकरी मामले (Land for Job Scam) में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दिल्ली की विशेष अदालत ने इस मामले में लालू यादव, उनके परिवार और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिए हैं.

राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि शुरुआती तौर पर यह मामला एक ऑर्गेनाइज साजिश की ओर इशारा करता है. कोर्ट के अनुसार, पहली नजर में ऐसा लगता है कि आरोपियों ने सरकारी पद का दुरुपयोग करते हुए निजी लाभ के लिए एक आपराधिक नेटवर्क (Criminal Enterprise) की तरह काम किया है. 

रेलवे भर्तियों से जुड़ा है मामला

यह पूरा मामला रेलवे में चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों से जुड़ा है. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए कई लोगों से जमीन लेकर उनके बदले रेलवे में नौकरी दी गई. जांच एजेंसियों का कहना है कि इसमें परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों की अहम भूमिका रही.

यह भी पढ़ें...

अदालत ने लालू यादव और उनके परिवार की ओर से दाखिल बरी करने की याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने माना कि चार्जशीट में लगाए गए आरोपों पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त आधार मौजूद हैं.

41आरोपियों पर चलेगा मुकदमा

अदालत ने 41 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं. इन पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 13(1)(डी) और 13(2) के तहत केस चलेगा. वहीं, पुख्ता सबूत ने होने के कारण 52 आरोपियों को इस मामले से बरी कर दिया गया है.

    follow on google news