खालिद, ऐमन, सईद, सलमान...तुर्कमान गेट हिंसा में इन 4 इन्फ्लुएंसर्स की हुई पहचान, भड़काऊ पोस्ट करने के है आरोप

Turkman Gate violence: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में 6-7 जनवरी की रात अतिक्रमण हटाने के दौरान भड़की हिंसा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में 10 इंफ्लूएंसर्स की पहचान की है, जिनमें खालिद मालिक, सईद उमैर अली, ऐमन रिजवी और सलमान खान के नाम सामने आए हैं. जानिए उस रात क्या हुआ था और अब आगे क्या कदम उठाएगी दिल्ली पुलिस.

Delhi Turkman Gate violence
तुर्कमान गेट हादसे में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
social share
google news

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 6-7 जनवरी के दरमियानी रात तुर्कमान गेट इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा अचानक भड़क गई थी. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है. पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 10 ऐसे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की पहचान की है, जिन पर हिंसा भड़काने और उकसाने का पोस्ट करने का आरोप है. इनमें से 4 लोगों के नाम सामने आ गए है और अब दिल्ली पुलिस सभी को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजेगी. आइए विस्तार से जानते हैं आखिर उस रात क्या हुआ था और अब क्या-कुछ होने वाली है कार्रवाई?

पहले जानिए 6-7 की रात क्या हुआ था?

दरअसल 6-7 तारीख की दरमियानी रात लगभग 1 बजे तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास MCD वाले अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. इस दौरान 30 से ज्यादा बुलडोजर अतिक्रमण  हटाने के लिए मंगाई गई थी. जैसे ही मशीनों ने काम शुरू किया तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और आरोप है कि भीड़ ने पुलिस बल पर पत्थर भी चलाए. देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण होने लगा तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ स्थिति को अपने काबू में किया.

किन-किन की हुई पहचान?

अब इस मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई में 10 में से 4 सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के नाम सामने आए हैं. इनमें पहले का नाम खालिद मालिक, दूसरे का नाम सईद उमैर अली बताया गया है. तीसरे का नाम ऐमन रिजवी है, जिसे पुलिस ने जांच में शामिल होने के बुलाया था लेकिन वह पेश नहीं हुईं है. चौथे सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का नाम सलमान खान है. पुलिस के मुताबिक इन चारों ने हिंसा भड़काने के लिए पोस्ट किए थे.

यह भी पढ़ें...

कार्रवाई की तैयारी में जुटी है पुलिस

वहीं इस मामले में डीसीपी सेंट्रल ने जानकारी देते हुए कहा कि, इलाके में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है और शुक्रवार की नमाज को लेकर भी किसी मस्जिद पर पाबंदी नहीं लगाई गई है. जहां तोड़फोड़ हुई है, उस जगह की मजबूती की जांच कर ली गई है. अब जल्द ही वहां से पाबंदियां हटा लिए जाएंगे. 

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और 10 सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की पहचान कर ली गई है. इस मामले में जल्द ही उन्हें नोटिस भेजा जाएगा.

यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में आधी रात चले 30 बुलडोजर, जानें MCD के इस एक्शन में क्या-क्या टूटा?

    follow on google news