बिहार में बड़ा बदलाव,13 जिलों के DM बदले, कई IAS अधिकारियों का तबादला
बिहार सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 13 जिलों के DM समेत कई IAS अधिकारियों के पद बदल दिए हैं. सरकार का मानना है कि इस बदलाव से जिलों में विकास कार्य और योजनाओं की रफ्तार बढ़ेगी.

बिहार सरकार ने शुक्रवार देर शाम अचानक कई IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया. इस फैसले के बाद नौकरशाही में काफी हलचल दिखी. सरकार की नई लिस्ट में कई सचिव, प्रधान सचिव और 13 जिलों के DM बदल दिए गए हैं. सरकार चाहती है कि जिलों में काम तेज हो और योजनाएं बेहतर तरीके से चलें.
सबसे बड़ा बदलाव 13 जिलों में हुआ है, औरंगाबाद, मधेपुरा, शिवहर, अरवल, कटिहार, सारण, अररिया, शेखपुरा, बक्सर और कैमूर सहित कई जगहों पर नए DM तैनात किए गए हैं. औरंगाबाद के DM श्रीकांत शास्त्री को बेगूसराय भेजा गया है जो राज्य का अहम जिला है. माना जा रहा है कि उनके अनुभव का वहां फायदा मिलेगा.
तरनजोत सिंह होंगे चंपारण के DM
मधेपुरा के DM तरनजोत सिंह अब पश्चिम चंपारण के DM होंगे. शिवहर के DM विवेक रंजन को सिवान भेजा गया है. अरवल की DM अभिलाषा शर्मा को अब औरंगाबाद की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव आशुतोष द्विवेदी को कटिहार का नया DM बनाया गया है.
यह भी पढ़ें...
वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई जिम्मेदारियां
DM बदलने के साथ-साथ कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को भी नए विभाग और अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गई हैं.
योजना और विकास विभाग के प्रधान सचिव के. सेंथिल कुमार को अब अनुसूचित जाति सहकारिता निगम के प्रबंध निदेशक का भी काम दिया गया है. PHED के सचिव पंकज कुमार पाल अब पथ निर्माण विभाग के सचिव भी रहेंगे.
नगर विकास विभाग में सचिव अभय कुमार सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का नया सचिव बनाया गया है. IT विभाग और बेल्ट्रॉन का अतिरिक्त प्रभार पहले की तरह उनके पास ही रहेगा.
इसी तरह अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा को ग्रामीण कार्य विभाग का नया सचिव बनाया गया है. उनके पास कई अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी रहेंगी जांच आयुक्त, खान आयुक्त और खनिज विकास निगम के MD का काम.
ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव रहे सरवनन एम. को उनके पद से हटा दिया गया है और सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है. पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार पुटकलकट्टी अब नगर विकास विभाग संभालेंगे. साथ ही वे मेट्रो परियोजना के MD बने रहेंगे.
काम की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश
इस पूरे फेरबदल को सरकार की ओर से काम की गति बढ़ाने की कोशिश माना जा रहा है. सभी अधिकारियों को तुरंत नई जगह जॉइन करने के आदेश दे दिए गए हैं. अब देखना होगा कि नए अधिकारियों के आते ही जिलों और विभागों में कामकाज कितना बदलता है.










