'मैं तो देहरादून में था...प्रशासन जाने', NEET छात्रा मामले में शंभू हॉस्टल के मालिक मनीष रंजन की गिरफ्तारी से पहले का वीडियो वायरल
Shambhu Girls Hostel case: पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में मुख्य आरोपी मनीष रंजन की गिरफ्तारी से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में मनीष रंजन खुद को केवल बिल्डिंग मालिक बताते हुए हॉस्टल संचालन से पल्ला झाड़ता दिख रहा है और दावा कर रहा है कि घटना के दिन वह देहरादून में था. जानें पूरा मामला.

पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में मुख्य आरोपी मनीष रंजन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो उसकी गिरफ्तारी से ठीक पहले का बताया जा रहा है, जिसमें वह मीडिया के तीखे सवालों से बचता और अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह पल्ला झाड़ता नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह साफ-साफ कह रहा है कि वह घटना वाले दिन यहां था ही नहीं. आइए विस्तार से जानते हैं इस वायरल वीडियो की पूरी कहानी.
'मैं बिल्डिंग का मालिक हूं, हॉस्टल संचालक नहीं'
वायरल वीडियो में मनीष रंजन दावा कर रहा है कि वह केवल उस बिल्डिंग का मालिक है और उसने मकान को किराए पर दिया हुआ था. जब उससे हॉस्टल के संचालन के बारे में पूछा गया, तो उसने गुस्से में जवाब दिया, 'मैं संचालन नहीं करता, मेरा गैस का काम है. मैंने बिल्डिंग रेंट पर दी हुई है, अब आगे क्या हो रहा है उससे मुझे मतलब नहीं.'
घटना के दिन देहरादून में होने का दावा
छात्रा की मौत के समय अपनी मौजूदगी पर सफाई देते हुए मनीष ने कहा कि हादसे के दिन वह पटना में था ही नहीं. उसने बताया, 'मैं अपनी बच्ची के पास देहरादून गया हुआ था. मुझे कुछ पता नहीं है कि यहाँ क्या हुआ है. प्रशासन अपना काम करेगा, वही सब जाने.' वीडियो में वह बार-बार यह कहता दिख रहा है कि उसकी इस मामले में कोई जवाबदेही नहीं है.
यह भी पढ़ें...
फरार साथियों पर साधी चुप्पी
जब मनीष से पूछा गया कि हॉस्टल चलाने वाले अन्य लोग कहां भाग गए हैं, तो उसने तल्खी से कहा, 'वे कहाँ चले गए, मैं कहां जाऊं उन्हें खोजने? मेरा उनसे कोई लेना-देना नहीं है.' उसने यह भी बताया कि हॉस्टल की सभी लड़कियां जा चुकी हैं और उनके माता-पिता उन्हें अपने साथ ले गए हैं.
मीडिया से बचकर भागता दिखा आरोपी
पूरे वीडियो में मनीष रंजन काफी असहज और गुस्से में नजर आ रहा है. वह सवालों का जवाब देते-देते अचानक घर के अंदर चला जाता है और गेट बंद कर लेता है. वह बार-बार प्रशासन का नाम लेकर खुद को निर्दोष बताने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, पुलिस अब उसे गिरफ्तार कर चुकी है और एसआईटी (SIT) उससे कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि हॉस्टल की आड़ में चल रहे सिंडिकेट का सच सामने आ सके. छात्रा के परिजनों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बीच मनीष का यह वीडियो मामले में कई नए सवाल खड़े कर रहा है.










