समाज सेवा में योगदान के लिए बिहार के पीयूष रंजन को वाशिंगटन डिजिटल यूनिवर्सिटी ने दी डॉक्टरेट की उपाधि

Bihar News: बिहार के पीयूष रंजन को समाज सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए वाशिंगटन डिजिटल यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया. जानिए उनके बारे में.

Piyush Ranjan doctorate
Piyush Ranjan doctorate
social share
google news

बिहार की माटी से निकले युवा समाजसेवी पीयूष रंजन को अमेरिका की वाशिंगटन डिजिटल यूनिवर्सिटी ने समाज सेवा के क्षेत्र में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है. यह सम्मान उन्हें युवाओं को रोजगार और कौशल विकास से जोड़ने की दिशा में किए गए कार्यों के लिए दिया गया है. 

नई दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल कन्फरमेंट अवार्ड सेरेमनी में पीयूष रंजन की अनुपस्थिति में यह सम्मान उनकी पत्नी मेघा झा को मिला. पीयूष रंजन नेताजी सेवा संस्थान के महासचिव हैं और बीते डेढ़ दशक से समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं. खास तौर पर युवाओं को स्किल्ड बनाकर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए उन्होंने कई राज्यों में उल्लेखनीय पहल की है. महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों के दौरान भी संस्थान ने संगम तट पर शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की, जिसकी व्यापक सराहना हुई थी. 

नेताजी सेवा संस्थान की ओर से कहा गया कि पीयूष रंजन को मिला यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान संस्थान और पूरे समाज के लिए गर्व का विषय है. संस्थान ने इसे युवाओं के उत्थान की दिशा में अपने कार्यों को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाने की प्रेरणा बताया. बताया गया कि नेताजी सेवा संस्थान देश के 10 राज्यों में सक्रिय है और लगातार युवाओं के प्रशिक्षण व रोजगार दिलाने के लिए काम कर रहा है. संस्थान का मुख्य उद्देश्य है- "युवा सशक्तिकरण के माध्यम से समाज को सक्षम बनाना". 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news