पूर्व राजद विधायक का दावा- होली से पहले नीतीश कुमार फिर लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, RJD विधायक देंगे समर्थन
Bihar Politics: बिहार की सियासत में फिर हलचल तेज हो गई है और इसके पीछे की वजह कोई और नहीं बल्कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार है. इसी बीच पूर्व राजद विधायक मुकेश रौशन का दावा है कि नीतीश कुमार होली से पहले 11वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. जानें क्या कुछ है समीकरण और मुकेश रौशन ने क्यों किया ऐसा दावा.

बिहार में चुनाव के बाद भी सियासी पारा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चाएं तेज हो गई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खेला कर सकते हैं और उनकी पार्टी जदयू राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है. ये मामला चल ही रहा था कि अब राजद के पूर्व विधायक मुकेश रौशन ने बड़ा दे दिया है. मुकेश रौशन ने साफ कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2010 में ही प्रण ले लिया था कि वे पूरे देश-दुनिया में सबसे ज्यादा बार शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री बनेंगे. साथ ही पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि, होली से पहले नीतीश कुमार 11वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी बात.
'वोट चोरी करके सरकार में आई NDA'
राजद के पूर्व विधायक और फायर ब्रांड नेता मुकेश रौशन ने बिहार तक से खास बातचीत की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि शीतकालीन सत्र में विपक्ष इसबार क्यों कमजोर दिखी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब विपक्ष मजबूत रहता तब भी सरकार का रवैया सही नहीं रहता है. आज हमारी संख्या कम हो गई है लेकिन NDA वाले वोट चोरी करके येन-केन-प्रकारेण से सराकार में आ गए है. सबको पता हैं कि कहां गड़बड़ी हुई है लेकिन इस पर कोई बोलने को तैयार ही नहीं.
'नीतीश कुमार जी खुद तोड़ेंगे अपना रिकॉर्ड'
मुकेश रौशन ने आगे कहा, चाचा जो है हमारे बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी 2010 में ही प्रण ले लिया था कि पूरे देश-दुनिया में सबसे ज्यादा बार शपथ लेना वाला मुख्यमंत्री होता है वह नीतीश कुमार ही होगा. नीतीश कुमार जी खुद ही अपना रिकॉर्ड तोड़ेंगे.
यह भी पढ़ें...
'11वीं बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ'
मुकेश रौशन ने कहा कि, 2010 में मुख्यमंत्री जी भारी संख्या के साथ सत्ता में आए, तब राजद के पास मात्र 22 विधायक थे. लेकिन फिर उन्होंने 2013 में मांझी जी को मुख्यमंत्री बना दिया और फिर 2014 में चाचा खुद मुख्यमंत्री बन गए. उसके बाद 2015 में महागठबंधन की सरकार बनी और मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, लेकिन जैसे ही इनका संख्या बढ़ा तो 2017 में फिर एक बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लिए. 2020 में रिजल्ट आया और 2022 में फिर नई सरकार बनी. यानी की चाचा खुद ही अपना रिकॉर्ड तोड़ देते है.
उन्होंने आगे कहा कि, 2025 में काफी संख्या में इनके विधायक जीत कर आए है और अब वे बस इंतजार कर रहे है कि जैसे ही उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनी तो वे 11वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
क्या राजद के पास है उतने विधायक?
मुकेश रौशन ने कहा है कि 2026 में नीतीश कुमार सबसे पहले अपनी पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी बनाएंगे और फिर सब होगा. विधायकों की संख्या की बात पर मुकेश रौशन ने कहा कि नीतीश कुमार जी के साथ सारा अंक गणित रहता है. उनका जब जिसके साथ जाने का मन होता है वो अंक गणित बनाकर सारी तैयारी कर लेते हैं. उन्होंने आगे कहा कि AIMIM के 3-4 विधायक उनके संपर्क में है. उसके बाद जैसे ही वे बीजेपी से अलग होंगे तो राजद विधायक उन्हें समर्थन दे देंगे. साथ ही पूर्व राजद विधायक ने यह भी कहा है कि नीतीश कुमार जी खुद देख रहें है कि बीजेपी वाले इनके सांसद तोड़ने में लगे हुए है.
यहां देखें पूरा इंटरव्यू
यह खबरें भी पढ़ें:










