Jio ने मचाया तहलका! 195 रुपये में मिलेगा 349 रुपये वाले प्लान का मजा!
Jio एक खास 195 रुपए का डेटा पैक ऑफर कर रहा है. इसमें 90 दिनों के लिए 15GB डेटा मिलेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इस प्लान में 90 दिनों के लिए Disney+ Hotstar (मोबाइल और टीवी एक्सेस) का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.

1/6
टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर बेहतरीन और किफायती प्लान्स लाती रहती है. कंपनी के रिचार्ज पोर्टफोलियो में हर यूजर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कई कैटेगरी के प्लान्स मौजूद हैं, जिनमें एंटरटेनमेंट से लेकर सिर्फ डेटा पैक तक शामिल हैं.

2/6
अगर आप कम कीमत में डेटा के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन चाहते हैं तो Jio एक खास ऑफर लेकर आया है. कंपनी के पोर्टफोलियो में एक ऐसा डेटा पैक शामिल है, जो सीमित समय के लिए बेहद आकर्षक डील दे रहा है.

3/6
क्या है यह खास प्लान? Jio का यह विशेष प्लान 195 रुपए का है. यह एक डेटा ऐड-ऑन पैक है, जो ग्राहकों को 90 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ 15GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है.

4/6
इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके साथ आपको 90 दिनों के लिए Disney+ Hotstar का भी एक्सेस मिलता है. यह एक्सेस Hotstar के मोबाइल और टीवी दोनों प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है. ध्यान रहे कि यह सब्सक्रिप्शन ऐड्स (विज्ञापनों) के साथ आता है.

5/6
349 रुपए वाला प्लान सिर्फ 195 रुपए में, यह डील इसलिए भी खास है क्योंकि 90 दिनों की वैलिडिटी वाला Disney+ Hotstar का Super प्लान, जिसमें ऐड्स आते हैं, उसकी कीमत 349 रुपए है. इस तरह, ग्राहक केवल 195 खर्च करके 349 रुपए के बराबर का Hotstar एक्सेस पा रहे हैं, साथ ही उन्हें 15GB डेटा भी मिल रहा है. हालांकि, दोनों प्लान्स की सुविधाओं में कुछ छोटे-मोटे अंतर हो सकते हैं, लेकिन Hotstar सब्सक्रिप्शन चाहने वालों के लिए यह एक शानदार बचत का मौका है.

6/6
यह ऑफर उन यूजर्स के लिए सबसे बेहतरीन है जो पहले से किसी अन्य Jio प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं और अब सस्ते में Hotstar का मजा लेना चाहते हैं.








